वो हीरोइन, जिसे दोस्तों के सामने भी पीट देता था उसका बॉयफ्रेंड!

Published : Nov 27, 2024, 08:32 AM IST
Tina Dutta TV Actress

सार

TV एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले अपने दर्दनाक रिश्ते का खुलासा किया था, जिसमें उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। 5 साल तक चले इस रिश्ते में उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें दोस्तों के सामने भी पीटा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता 33 साल की हो गई हैं। 27 नवम्बर 991 कोलकाता में जन्मी टीना दत्ता 1996 से लगातार टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। जितनी वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, उतनी उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियां बटोरती है। मसलन, एक बार टीना ने यह खुलासा कर सबको हैरान कर दिया था कि वे एक ऐसे रिश्ते में रह चुकी हैं, जिसमें उन्हें बुरी तरह एब्यूज किया गया था। यहां तक कि उनका बॉयफ्रेंड दोस्तों के सामने में भी उन्हें पीटने से बाज नहीं आता था। जानिए क्या है वह किस्सा...

इंडस्ट्री से बाहर के शख्स के साथ रिश्ते में रहीं टीना दत्ता

टीना दत्ता ने 2019 में बॉलीवुड टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने एब्यूजिव रिलेशनशिप का खुलासा किया था। टीना ने कहा था, "मैं 5 साल तक एक नॉन इंडस्ट्री शख्स के साथ रिश्ते में थी। हमारी मुलाक़ात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। लेकिन मैंने इस रिश्ते को ख़त्म कर दिया था, क्योंकि यह वर्बली, और शारीरिक रूप से बेहद अपमानजनक था। मुझे अपने दोस्तों के सामने तक पीटा जाता था। मैं इस हद तक पागल हो गई थी कि मेरा आत्मविश्वास तक डगमगा गया था। मैं रिलेशनशिप के बारे में सार्वजनिक रूप से नहीं बताना चाहती थी। लेकिन मुझे लगा कि अब वक्त आ गया है, जब मैं इस बारे में बात करूं।" टीना दत्ता के इस खुलासे उनके फैन्स सन्न रह गए थे। हालांकि, टीना ने कभी उस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया।

वो सीरियल, जिससे टीना दत्ता को मिली पहचान

वैसे तो टीना दत्ता ने टीवी डेब्यू 2007 में आए शो 'खेला' से कर लिया था और वे 2008 और 2009 में क्रमशः 'दुर्गा' और 'कोई आने को है' में भी काम कर चुकी थीं। लेकिन उन्हें असली पहचान तब मिली, जब वे 2009 में 'उतरन' में इच्छा वीर सिंह बुंदेला के रोल में नज़र आईं। आज भी लोग उन्हें उनके इसी नाम से जानते हैं। इस शो में रश्मि देसाई भी लीड रोल में थीं। उन्होंने तपस्या राघुवेंद्र प्रताप राठौर का रोल निभाया था।

अच्छे नहीं रश्मि देसाई-टीना दत्ता के ताल्लुकात?

रिपोर्ट्स की मानें तो टीना और रश्मि का रिश्ता टकराव भरा रहा है। कथिततौर पर 'कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का' के एक एपिसोड में टीना दत्ता पहुंची थीं और रश्मि इस बात से अनजान थीं कि उन्हें बुलाया गया था। उन्होंने इस एपिसोड में अपना परफॉर्मेंस टीना के जाने के बाद दिया था। हालांकि, दोनों ने कभी इस कैटफाइट की बात स्वीकार नहीं की। यहां तक कि टीना ने हमेशा रश्मि को अपनी अच्छी दोस्त बताया है।

को-स्टार पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगा चुकीं टीना दत्ता

2019 में टीना दत्ता ने सीरियल 'डायन' के अपने को-स्टार मोहित मल्होत्रा पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। दोनों के विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सब ठीक हो गया था। मोहित हमेशा इन आरोपों से इनकार करते रहे थे। इसी तरह टीना ने एक बार यह आरोप भी लगाया था कि एक फ्लाइट में को-पैसेंजर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। जब उन्होंने क्रू से मदद मांगी तो उन्होंने कोई कार्रवाई करने की बजाय मेल पैसेंजर की सीट बदलवा दी।

टीना दत्ता अभी क्या कर रही हैं?

टीना दत्ता 'बिग बॉस' के 16वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं। वे अभी भी टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। पिछली बार वे सोनी टीवी के शो 'हम रहें या ना रहें' में लीड रोल करती नज़र आई थीं, जो 2023 में टेलीकास्ट हुआ था।

और पढ़ें…

अजय देवगन की 10 सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी, BO पर 4 करोड़ भी ना कमा सकीं!

26/11 हमला पाकिस्तान ने नहीं किया था...सलमान खान के विवादित बयान पर भड़के लोग

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें