वो बच्ची, जो अपनी पहली फिल्म की रिलीज का इंतज़ार करते-करते 27 साल की हो गई

अजय देवगन की फिल्म 'नाम' में काम करने वाली बाल कलाकार श्रेया शर्मा अब 27 साल की हो गई हैं। यह फिल्म 20 साल बाद रिलीज़ हुई है। जानिए, अब श्रेया क्या कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.डायरेक्टर अनीस बज़मी की फिल्म 'नाम' हाल ही मे सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को थिएटर्स तक पहुचने में इतना लंबा वक्त लग गया है कि इसमें काम करने वाली एक बच्ची अब 27 साल की हो चुकी है। हम बात कर रहे हैं श्रेया शर्मा, जिन्होंने अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में भूमिका चावला की बेटी का किरदार निभाया है। श्रेया शर्मा उस वक्त बमुश्किल 6 या 7 साल की रही होंगी, जिस वक्त 'नाम' बनकर तैयार हो गई थी। लेकिन इसकी रिलीज के लिए उन्हें खुद 20 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा।

श्रेया शर्मा की पहली फिल्म है 'नाम'

27 साल की श्रेया शर्मा टीवी की फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं। उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा बजाज (श्वेता तिवारी) की बेटी स्नेहा बजाज का रोल निभाया था। बाद में उन्हें 'गुमराह : एंड ऑफ इनोसेंस', 'पोगो', 'बूगी वूगी' जैसे शोज में देखा गया। लेकिन फिल्मों की बात करें तो 'नाम' श्रेया शर्मा की पहली फिल्म है। पर शायद उस वक्त उन्होंने भी यह नहीं सोचा होगा कि इस फिल्म की रिलीज के लिए उन्हें लंबा इंतज़ार करना होगा।

Latest Videos

आखिर क्यों 20 साल तक अधर में लटकी रही 'नाम'

ख़बरों की मानें तो 'नाम' का निर्माण 2004 में हो चुका था और इसका टाइटल पहले 'बेनाम' रखा गया था। लेकिन निर्माता अनिल रूंगटा की यह फिल्म सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच सकी। बताया जाता है कि फिल्म के एक प्रोड्यूसर का निधन हो गया था, जिसकी वजह से यह फिल्म अधर में लटक गई थी। फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहे थे। अब चूंकि अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और डायरेक्टर 'अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस सुपरहिट हो गई हैं तो 'नाम' के मेकर्स ने इस मौके को भुनाने के लिए अपनी इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला कर लिया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 4 दिन में महज 80 लाख रुपए के आसपास की कमाई ही कर पाई है।

कई फिल्मों और विज्ञापनों में नज़र आ चुकीं श्रेया शर्मा

श्रेया शर्मा 'नाम' के बाद तेलुगु की 'जय चिरंजीवा', तमिल की 'Sillunu Oru Kaadhal', कन्नड़ की 'सौंदर्या' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आईं। उन्होंने बॉलीवुड में 'लागा चुनरी में दाग', 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक', 'प्रेम का गेम', 'एंथिरण', 'नॉक आउट', 'चिल्लर पार्टी' में भी बाल कलाकार के रूप में दिखाई दीं। बाद में श्रेया ने साउथ की 'Dookudu', 'Neethane En Ponvasantham' और 'Tuneega Tuneega' जैसी फिल्मों में भी बतौर एक्ट्रेस नज़र आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, श्रेया शर्मा ने 150 से ज्यादा विज्ञापनों में भी काम किया है।

नाम की चाइल्ड आर्टिस्ट श्रेया शर्मा अब क्या कर रही हैं?

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में जन्मी श्रेया शर्मा के पिता इंजीनियर हैं और उनकी मां डायटीशियन हैं और ऋतूज डाइट नाम से डाइट क्लिनिक चलाती हैं। श्रेया ने लॉ में ग्रैजुएशन किया है और फिलहाल वकील के रूप में प्रैक्टिस कर रही हैं।

और पढ़ें…

बॉलीवुड की सबसे लंबी हीरोइन, जिसे हाइट के चलते ही छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री!

वो हीरो, जिसकी 47 में से 33 मूवी फ्लॉप, 23 तो 10 करोड़ भी ना कमा सकीं!

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें