
साल 2025 के 38वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस हफ्ते हमेशा की तरह रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' ने टॉप पर जगह बनाई है। तो आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते की पूरी टीआरपी लिस्ट पर और जानते हैं बाकी शोज का कैसा रहा हाल।
'अनुपमा' को टीआरपी में टॉप पर रखने के लिए मेकर्स इसमें हर दिन ट्विस्ट ला रहे हैं। इस हफ्ते अनुपमा को 2.3 रेटिंग के साथ पहली पोजीशन मिली है।
ये भी पढ़ें..
The Raja Saab को नहीं मिल रहे OTT खरीददार? ट्रेलर में देरी की वजह भी आई सामने
स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की टीआरपी में उछाल आया है। इस शो को 2.2 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान मिला है। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या यह सो आने वाले समय में 'अनुपमा' को पछाड़कर नंबर वन पर अपनी जगह बना पाएगा या नहीं।
'उड़ने की आशा' में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस शो की रेटिंग में भी सुधार हुआ है। इसे 1.9 रेटिंग के साथ तीसरी जगह मिली है।
राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी काफी गिर गई है। इस शो ने 1.8 रेटिंग हासिल की है। ऐसे में इसे चौथी पोजीशन मिली है।
टीवी शो 'तुम से तुम तक' ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। इस शो को इस सप्ताह 1.7 रेटिंग के साथ पांचवीं पोजीशन मिली है।
दिलीप जोशी स्टारर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रेटिंग में इस हफ्ते काफी गिरावट आई है। इस शो को इस हफ्ते 1.5 रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19: कुनिका-अमाल में भयानक लड़ाई, हाथापाई पर उतरे- उछाली एक-दूसरे की इज्जत
'गंगा माई की बेटियां' को 1.5 रेटिंग के साथ लिस्ट में सातवीं पोजीशन मिली है। इस सप्ताह 1.5 की टीआरपी के साथ 'वसुधा' आठवें स्थान पर है। वहीं नौवें और दसवें स्थान 1.4 और 1.3 की टीआरपी के साथ 'मन्नत' और 'मंगल लक्ष्मी' हैं।