कौन है यह एक्ट्रेस, जिसे डायरेक्टर ने ऑडिशन के नाम पर फंसाया और फिर किया यह काम

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक शूटिंग कोऑर्डिनेटर ने उन्हें गलत तरीके से अप्रोच किया था। माही ने बताया कि उस शख्स ने उन्हें तस्वीरें और रेट कार्ड दिखाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज की स्टोरी में हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस माही विज। माही का जन्म 1 अप्रैल 1982 को दिल्ली में हुआ था। दिल्ली के लीलावती विद्या मंदिर स्कूल और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद माही अपने सपने पूरे करने बिना किसी गॉडफादर के मुंबई चली गईं। मुंबई आने के समय माही ने अपने पापा से कहा था कि वो कभी भी उनपर बोझ नहीं बनेंगी। एक मिडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से माही को अपने करियर के शुरुआती दिनों में खूब स्ट्रगल करना पड़ा। एक समय था, जब काम न होने की वजह से उन्हें अपने घर का किराया भरने में काफी परेशानियां होती थीं, लेकिन उन्होंने यह बात कभी अपने पेरेंट्स को नहीं बताई और खुद ही संघर्ष करती रहीं।

Latest Videos

माही के साथ शूटिंग कोऑर्डिनेटर ने की थी यह हरकत

माही ने उन दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, 'उन दिनों एक शूटिंग कोऑर्डिनेटर ने मुझे जुहू में मिलने के लिए बुलाया था। उस समय मैं दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुई थी। ऐसे में मैं उससे मिलने पहुंच गई। इसके बाद उस शख्स ने मुझे कुछ तस्वीरें और फिर एक रेट कार्ड दिखाया। फिर उसने मुझे बताया कि इनमें मेरी तस्वीरें लगाई जाएंगी और फिर मेरा रेट कार्ड बनाया जाएगा। उसकी इन बातों को सुनकर मैं हैरान रह गई।

इतना सब सुनने के बाद भी शांत रही और मैंने उससे सैलरी पूछी, तो उसने मुझसे कहा कि आपको क्रूज पर भेजा जाएगा। उसकी यह बातें सुनकर मैं समझना चाहती थी कि वो किस बारे में बात कर रहा है, तो मैंने उससे कहा कि मैं आपकी बात समझ नहीं पाई। इस पर उसने कहा कि मैं रेट कार्ड की बात कर रहा हूं। इसके बाद मैं और मेरी बहन समझ गए कि वो किस बारे में बात कर रहा है। फिर गुस्से में मेरी बहन ने उस शख्स के बाल पकड़ लिए और फिर उसकी गाड़ी से उतरकर भाग गए।'

माही को ऐसे मिली पहचान

माही को स्ट्रगल के कुछ दिनों बात पहला टीवी शो 'अकेला' ऑफर हुआ, लेकिन उन्हें पहचान टेलीविजन के पॉपुलर शो 'लागी तुझसे लगन' से मिली थी। इस शो में वो लीड रोल में नजर आई थीं। इसमें काम करने के लिए माही को अपने शरीर पर कालिख तक पोतनी पड़ी थी। इसके बाद उनका करियर बुलंदियों पर पहुंच गया। फिर माही इस 'देश लाडो', 'रिश्तों से बड़ी प्रथा', 'तेरी मेरी लव स्टोरीज', 'झलक दिखला जा सीजन 4', 'नच बलिए सीजन 5', 'खतरों के खिलाड़ी', आदि शोज में नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ मलयालम फिल्मों में भी काम किया। वहीं माही की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2010 में एक्टर-होस्ट जय भानुसाली से शादी की थी। इस शादी से कपल की एक बेटी और गोद लिए हुए 2 बच्चे हैं।

और पढ़ें..

सामने आया Devara का पहला रिव्यू, जानिए लोगों को कैसी लगी जूनियर एनटीआर की फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna