TV की नायरा को हुआ किडनी में इन्फेक्शन, होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, बीमार हालत में शेयर की PHOTO

Published : Mar 16, 2023, 10:09 AM ISTUpdated : Mar 16, 2023, 10:21 AM IST
shivangi joshi suffering from kidney infection shares photo from hospital bed KPJ

सार

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, शिवांगी की किडनी में इन्फेक्शन हो गया है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बेड पर लेटे हुए एक फोटो भी शेयर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi joshi) इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। बीती राज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बेड पर लेटे पर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपनी हालत के बारे में बताया। उन्हें इस हालत में देखकर फैन्स शॉक्ड रह गए। शिवांगी ने फोटो शेयर कर बताया कि उनकी किडनी में इन्फेक्शन हो गया है और कुछ दिनों से उनकी हालत काफी खराब है। उन्होंने यह भी बताया कि हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। और इसी वजह से वह शूटिंग सेट से दूर है। शिवांगी की पोस्ट पर सेलेब्स के साथ ही फैन्स भी कमेंट्स कर रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

बीमार हालत में शेयर की शिवांगी जोशी ने फोटो

अस्पताल में भर्ती शिवांगी जोशी ने थम्स अप करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है। उनके चेहरे पर स्माइल भी नजर आ रही है और इसे देखकर कहा जा सकता है कि वह बेटर फील कर रही है। फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- हाय एवरीवन, बीते कुछ दिन मेरे लिए खराब रहे, मेरी किडनी में इन्फेक्शन हो गया है। लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, फ्रेंड्स, डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों के सहयोग और भगवान की कृपया से मैं बेहतर फील कर रही हूं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- यह आपको याद दिलाने के लिए है कि आपको अपनी बॉडी, माइंड और सोल का ख्याल रखना होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लड़कों को हाइड्रेटेड रहना है, आप सभी को प्यार और मैं बहुत जल्द एक्शन में वापस आऊंगी। रिकवरिंग एंड हिलिंग।

शिवांगी जोशी की पोस्ट पर सेलेब्स ने किए कमेंट्स

शिवांगी जोशी की पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। रुबीना दिलाइक के लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ। श्रद्धा आर्य ने लिखा- ओह नो…। जल्दी ठीक हो जाओ राजकुमारी, रियल में आपको ढेर सारा प्यार। धीरज धूपर ने लिखा- अरे ध्यान रखना और जल्दी ठीक हो जाओ.. तुम्हें ढेर सारा प्यार और केयर। अदिति भाटिया ने लिखा- ओह नो.. जल्दी ठीक हो जाओ।

 

ये भी पढ़ें...

रानी मुखर्जी की फिल्म देखने बिना मेकअप पहुंची रेखा, पहन रखे थे घर के कपड़े, इन CELEBS को देखा गया

बेहद हसीन है अंगूरी भाभी पर लट्टू विभूति नारायण की असल बीवी, 58 की उम्र में भी दिखते हैं अक्षय-सलमान से जवान

Bholaa को लेकर आखिर कौन सा माइंड गेम खेल रहे अजय देवगन, BOX OFFICE पर मूवी हिट कराने चली चाल

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?