कौन है यह एक्ट्रेस, जिसकी विदेश में हुई हालत गंभीर, हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीरें

Published : Dec 27, 2024, 06:45 PM IST
srishty rode

सार

यूरोप ट्रिप के दौरान सृष्टि रोड़े को निमोनिया हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब वो मुंबई वापस आ गई हैं और ठीक हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे हाल ही में यूरोप ट्रिप पर गई थीं। हालांकि, इस दौरान वो निमोनिया की चपेट में आ गईं। इसके बाद उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस बात का खुलासा सृष्टि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया है। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल से अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं।

सृष्टि रोड़े का खुलासा

सृष्टि रोड़े ने कहा, ‘मैं आप सबके साथ कुछ शेयर करना चाहती हूं। जब मैं अपनी युरोप ट्रिप के खुशहाल पल आपके साथ शेयर कर रही थी, उस समय इसके दूसरे पहलू में भी एक कहानी चल रही थी, जिसे मैंने अभी तक शेयर नहीं किया है। ये थोड़ी मुश्किल भी है। एम्स्टरडैम में मुझे निमोनिया हो गया था। मेरा ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मुझे डर लग रहा था कि मैं घर जा भी पाऊंगी या नहीं। मेरी हालत काफी खराब हो गई थी, मेरे वहां से निकलने से पहले ही मेरा वीजा भी एक्सपायर हो गया। फिर काफी परेशानियों के बाद मैं मुंबई वापस आ पाई और मैं अभी ठीक हो रही हूं।’

 

सृष्टि रोड़े ने इन लोगों को कहा शुक्रिया

सृष्टि रोड़े ने आगे कहा, 'निमोनिया को ठीक होने में समय लगता है और डॉक्टर कह रहे थे कि ये कुछ महीने भी ले सकता है, लेकिन मैं कोशिश कर रही हूं और इससे लड़ रही हूं। मैं अभी भी कमजोर हूं, लेकिन उम्मीदों से भरी हूं और जल्दी ठीक होने के लिए काम कर रही हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझसे उस समय संपर्क करने की कोशिश की जब मैं बीमार थई। आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं आप सबकी आभारी हूं और मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी।' सृष्टि के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

और पढ़ें..

अब कहां और किस हाल में है सलमान खान की पहली मोहब्बत, क्यों अधूरी रही Love Story

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?