वो शो, जिसने सलमान खान को बनाया TV का स्टार, बाद में बने 'Bigg Boss' के होस्ट

सलमान खान 'बिग बॉस' से पहले ही टीवी स्टार थे! जानिए किस शो ने बदल दी उनकी किस्मत और एक चैनल की तकदीर भी। 'दस का दम' से लेकर 'बिग बॉस' तक, सलमान के टीवी सफर की पूरी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान सिर्फ बॉलीवुड के ही सुपरस्टार नहीं है। बल्कि वे टीवी के पॉपुलर होस्ट और प्रोड्यूसर भी हैं। वैसे तो लोग सलमान को टीवी पर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के लिए जानते हैं। लेकिन टीवी पर उनकी किस्मत 'बिग बॉस' ने नहीं, बल्कि किसी और शो ने चमकाई थी। इस शो ने सिर्फ सलमान को TV पर पॉपुलर नहीं किया, बल्कि एक चैनल की तकदीर भी बदल दी थी और तो और इसी शो के बाद सलमान खान को 'बिग बॉस' का ऑफर मिला था।

वो शो, जिसने सलमान खान को बनाया टीवी पर स्टार

हम जिस शो की बात कर रहे हैं, वह है '10 का दम'। यह शो इंटरनेशनल गेम शो 'पावर ऑफ़ 10' का इंडियन एडॉप्शन था और इसका पहला सीजन 2008 में टेलीकास्ट हुआ था। शो की शुरुआत सोनी इंटरनेशनल चैनल पर हुई। बताया जाता है कि इसी शो की बदौलत चैनल इंडियन टेलीविज़न रेटिंग्स की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गया था। बता दें कि यह पहला भारतीय गेम शो था, जिसमें जीत की अधिकतम रकम 10 करोड़ रुपए तक थी। 5 राउंड के इस शो में पहला राउंड 10 हजार, दूसरा राउंड एक लाख, तीसरा राउंड 10 लाख, चौथा राउंड 1 करोड़ और पांचवां राउंड 10 करोड़ रुपए के लिए होता था। 2009 में सलमान ने इस शो का दूसरा सीजन होस्ट किया था और उन्हें इसके लिए बेस्ट एंकर का अवॉर्ड भी मिला था। 2018 में सलमान खान इस शो का तीसरा सीजन भी लेकर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Latest Videos

2010 में सलमान खान को नया रियलिटी शो मिला

'दस का दम' के दो सीजन की सफलता के बाद 2010 में सलमान खान को बतौर होस्ट दूसरा शो 'बिग बॉस' मिला। इस शो के पहले सीजन को अरशद वारसी, दूसरे सीजन को शिल्पा शेट्टी और तीसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। तीसरे सीजन तक शो के होस्ट लगातार बदल रहे थे। लेकिन जब चौथे सीजन में सलमान खान इसके होस्ट बनकर आए तो यह शो उनका ही हो गया। तब से लेकर अब तक 18वें सीजन तक सलमान 'बिग बॉस' के 15 सीजन होस्ट कर चुके हैं। पांचवें सीजन में उनके साथ संजय दत्त होस्ट थे और 8वें सीजन के एक्सटेंडेड वर्जन 'हल्ला बोल' को फराह खान ने होस्ट किया था।

सलमान खान टीवी शोज के निर्माता भी बने

सलमान खान ने सिर्फ होस्टिंग में ही नहीं, टीवी पर प्रोड्यूसर के तौर पर भी किस्मत आजमाई है। उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो', 'श्रीकांत बशीर', 'एंग्री यंग मैन', 'नच बलिये' और 'गामा पहलवान' जैसे टीवी शो/रियलिटी शोज और वेब सीरीज का निर्माण किया है।

और पढ़ें…

वो सुपरस्टार, जिसने अपने दोस्तों की बीवियों और बेटियों संग किया रोमांस

मिट्टी में मिली PUSHPA 2 की मेहनत! इस फिल्म ने 7 दिन में ही छोड़ा पीछे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts