
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी फैशन स्टाइल और लुक से बवाल मचाने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका चेहरा देखकर हर हैरान है। दरअसल, खूबसूरत दिखने वाली उर्फी के चेहरे पर लाल धब्बे, आंखों के नीचे गहरे निशान और होंठों पर सूजन दिख रही है। पहली नजर में उनको देखकर ऐसा लग रहे हैं, जैसे किसी ने उनकी जमकर पिटाई कर दी है। हालांकि, बात कुछ और ही है। आइए, जानते हैं कैसे हुआ उर्फी जावेद के चेहरे का बुरा हाल।
उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखकर बताया कि है आखिर उनके चेहरे का इतना बुरा हाल कैसे हुआ। उन्होंने लिखा-"मुझे किसी कीड़े ने काट लिया है, जिसकी वजह से मेरे पूरे चेहरे पर रेशैज हो गए हैं। होंठ भी सूज गए हैं। कैप्शन के साथ उन्होंने फैन्स से सवाल भी पूछा कि क्या ये नॉर्मल बात है?" उर्फी की हालत देखकर फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उनका फेस देखकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक ने लिखा- इसका चेहरा तो इसके कपड़ों से भी ज्यादा गंदा है। एक अन्य ने लिखा- लगता है बुरे करम सामने आ रहे हैं।
उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 से पहचान मिली। हालांकि, इसके पहले वे कुछ टीवी सीरियलों में नजर आईं थीं, लेकिन उतनी पॉपुलर नहीं हो पाईं। बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद उन्होंने अपना अजीबोगरीब फैशन स्टाइल दिखाया। वे हर दिन मुंबई की सड़कों पर अलग-अलग बोल्ड और ग्लैमरस आउटफिट्स में नजर आने लगीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उर्फी को उनके आउटफिट्स के लिए खूब लताड़ भी लगाई, लेकिन उर्फी पीछे नहीं हटी। वे लगातार अपने आउटफिट्स में एक्सपेरिमेंट करने लगी और अभी भी कर रही हैं। बताया जा रहा है उर्फी को एकता कपूर के शो नागिन 7 के लिए लीड रोल ऑफर हुआ है।
ये भी पढ़ें...
लड़का बनते-बनते हीरोइन बनी लड़की, जिसकी वेब सीरीज अब रेटिंग में TOP पर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।