धर्म नहीं बदलूंगी.. मुझपर दबाव भी बनाया.. TV एक्ट्रेस के खुलासे ने सबको चौंकाया

पवित्रा पुनिया और एजाज़ खान का रिश्ता टूटने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। ब्रेकअप की वजह क्या थी? धर्म परिवर्तन या कुछ और? जानिए पूरी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत में कई सारी अजीबोगरीब लव स्टोरीज सुनने को मिलती हैं। कुछ तो इतनी शॉकिंग होती है कि सुनकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक लव स्टोरी है टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की। पवित्रा पुनिया की लव स्टोरी 2020 में सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 14 से शुरू हुई थी। यहां उनकी मुलाकात एजाज खान (Eijaz Khan) से हुई। शुरुआती नोंकझोंक के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और एक-दूसरे पर जान छिटकने लगे। लेकिन कुछ सालों में ही लव स्टोरी का एंड हो गया। दोनों के बीच हुए ब्रेकअप की चौंकाने वाली वजह सामने आई। आइए, जानते है पवित्रा पुनिया-एजाज खान की चौंकाने वाली लव स्टोरी के बारे में...

धर्म नहीं बदलूंगी- पवित्रा पुनिया

पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने एक-दूसरे को करीब 3 साल डेट किया और फिर अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबर ने सभी को चौंका दिया। आपको जानकर हौरान होगी कि दोनों शादी करने का प्लान कर रहे थे और 2022 में सगाई भी कर ली थी, लेकिन 2023 में दोनों अलग हो गए। वैसे तो दोनों ने ही ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं किया, लेकिन पवित्रा ने हाल ही में टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में एजाज से रिश्ता टूटने को लेकर बात की। जब उनके पूछा गया कि क्या धर्म की वजह से टूटा तो उन्होंने सटीक जवाब देते हुए कहा- ऐसे कुछ नहीं है, ये सिर्फ अफवाह है। धर्म बदलने को लेकर कोई बात नहीं हुई। पवित्रा ने ये भी बताया कि उन्होंने रिलेशनशिप में पहले ही क्लियर कर दिया था कि वे अपना धर्म नहीं बदलेंगी। उन्होंने बताया कि ब्रेकअप की असल वजह दोनों के विचार नहीं मिल पा रहे थे। एजाज अक्सर उनपर दबाव बनाने की कोशिश करते थे और यही कारण है कि साथ नहीं रह पाई।

Latest Videos

पवित्रा पुनिया के अफेयर

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो पवित्रा पुनिया के एजाज खान से पहले कईयों के नाम जुड़ चुका है। कहा तो ये भी जाता है कि वे पहले से शादीशुदा हैं। बता दें कि उनका अफेयर पारस छाबड़ा-सिद्धार्थ शु्क्ला के साथ रहा है। वहीं, एजाज से ब्रेकअप के पवित्रा ने इस बात का भी खुलासा किया अब वे कभी शादी नहीं करेंगी और ना ही उनका पति या फिर बच्चें होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पवित्रा ने अक्टूबर 2015 में बिजनेसमैन सुमित माहेश्वरी से सगाई की थी। हालांकि, कहा जाता है कि दोनों की शादी नहीं हो पाई थी। 2020 में सुमित माहेश्वरी ने सामने आकर मीडिया में दावा किया कि उनकी पवित्रा से शादी हुई थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि पवित्रा शादी के नाम पर कईयों को धोखा दे चुकी हैं।

पवित्रा पुनिया का करियर

पवित्रा पुनिया ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 3 से की थी। उन्होंने टीवी सीरियल गीत हुई सबसे पराई में दलजीत का रोल प्ले किया था। ये सीरियल 2010 में आया। इसके बाद वे लव यू जिंदगी में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आईं। वे वेलकम बाजी मेहमान नवाजी की का भी हिस्सा रही हैं। इसके अलावा वे संवारे सबके सपने प्रीतो, डर सबको लगता है, ये है मोहब्बतें, कवच काली शक्तियों से, नागिन 3,बालवीर रिटर्न्स, अलादीन जैसे सीरियलों में भी नजर आई। फिलहाल, उनके पास शो नहीं है।

ये भी पढ़ें...

लड़का बनते-बनते हीरोइन बनी लड़की, जिसकी वेब सीरीज अब रेटिंग में TOP पर

झापड़ मारूंगा..किसका बेटा है..वरुण धवन को किस सुपरस्टार ने दी थी धमकी?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल