TV एक्ट्रेस, जिसकी पहली मूवी ने बनाया 100 दिन चलने का रिकॉर्ड, बने दनादन रीमेक

Published : Dec 24, 2024, 07:20 PM IST
Upasana Singh Movie Bai Chali Sasariye

सार

कपिल शर्मा शो की 'बुआ' उपासना सिंह ने टीवी से पहले फिल्मों में काम किया था। उनकी पहली राजस्थानी फिल्म 'बाई चली सासरिये' ने 100 दिन चलने का रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक नहीं टूटा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी स्टार्स का फिल्मों में काम करना और फिल्म स्टार्स का टीवी पर आना कोई नई बात नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की दुनिया में एक ऐसी एक्ट्रेस भी है, जिसकी पहली फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो अब तक नहीं टूट सका। खास बात यह है कि इस एक्ट्रेस ने यह फिल्म टीवी पर कदम रखने से पहले की थी। हम बात कर रहे हैं उपासना सिंह की, जिन्हें लोगों ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल शर्मा की बुआ के किरदार में खूब पसंद किया था। उपासना ने अपना करियर फिल्मों से शुरू किया था। बाद में वे टीवी इंडस्ट्री में आईं।

1988 में आई थी उपासना सिंह की पहली फिल्म

उपासना सिंह ने 1988 में फिल्म 'बाई चली सासरिये' से फिल्मों में कदम रखा था। यह राजस्थानी फिल्म है, जिसका निर्देशन मोहन सिंह राठौड़ ने किया था। फिल्म में उपासना सिंह के अलावा ज्ञान शिवपुरी, ललिता पवार, नीलू वाघेला, अलंकार जोशी, रमेश तिवारी, देवयानी ठक्कर और मानिक ईरानी जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी। यह राजस्थानी सिनेमा के इतिहास की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसने थिएटर्स में 100 दिन तक चलने का रिकॉर्ड बनाया था। आज तक कोई और राजस्थानी फिल्म इस रिकॉर्ड को छू भी नहीं पाई है। 

फिल्म के कई रीमेक बनाए गए

बाद में 'बाई चली सासरिये' को तेलुगु में 'Puttinti Pattu Cheera'(1990), मराठी में 'Maherchi Sadi'(1991), कन्नड़ में 'Thavarumane Udugore' (1991) और हिंदी में 'साजन का घर' नाम से बनाया गया, जिसमें जूही चावला और ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दिलचस्प बात यह है कि 'बाई चली सासरिये' की रिलीज के बाद राजस्थानी सिनेमा को 15 साल तक कोई सफल फिल्म नहीं मिली। फिल्म की कहानी ही नहीं, इसके संगीत को भी लोगों को खूब पसंद किया था।

1997 में उपासना सिंह ने टीवी की दुनिया में कदम रखा

'बाई चली सासरिये' के बाद उपासना सिंह ने हिंदी में 'जवानी ज़िंदाबाद', 'इंसाफ की देवी', 'बेदर्दी', 'डर', 'लोफर', 'जुदाई', 'दीवाना मस्ताना', 'सरफ़रोश', 'हंगामा', 'हलचल', 'आत्मा', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'प से पीएम तक' और 'चॉक एंड डस्टर' और पंजाबी में 'चक दे फट्टे', 'डैडी कूल मुंडे फूल', 'डिस्को सिंह' और कैरी ऑन जट्टा 2' जैसी फिल्मों में काम किया। टीवी पर उपासना ने 1997 में शो 'जय हनुमान' से कदम रखा। इसमें उन्होंने मोहिनी नाम का किरदार निभाया था। बाद में वे टीवी पर 'ॐ नमः शिवाय', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'मायका', 'आशिक बीवी का', 'नादानियां', 'जीजाजी छत पर हैं' और 'गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं।

और पढ़ें…

वो फिल्म, जिसके ताबड़तोड़ बने 7 रीमेक, सभी ब्लॉकबस्टर रहे

देश की सबसे कमाऊ फिल्म के सेट पर कैसा होता था माहौल, देखें 9 UNSEEN PHOTOS

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप