
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) से अभी भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। आपको बता दें कि शो में बिग बी हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट से बातें करते हैं और खुद से जुड़ी अनसुनी बातें भी शेयर करते हैं। शो के हालिया एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ हुआ। अमिताभ ने कंटेस्टेंट द्वारा किए सवालों का कुछ इस तरह जवाब दिया कि उनकी बातों से लगा कि उनका दिल अभी भी बूढ़ा नहीं हुआ है। आइए जानते हैं कैसे 82 की उम्र में भी रोमांटिक है बिग बी...
केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ का सबसे बड़ा खुलासा किया, जिसे सुनकर शो में मौजूद दर्शक हैरान तो हुए ही साथ उत्साहित भी दिखे। बिग बी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक खुलासा किया, जो पत्नी जया बच्चन से जुड़ा था। उन्होंने बताया-' जया जी को गजरा लगाना बहुत पसंद है। रास्ते में जब छोटे बच्चे हार भेजने आते हैं, तो मैं उनसे खरीदता हूं और वो कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में ही रहने देता हूं, क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती है'।
केबीसी 16 की हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या आप कभी एटीएम से कैश निकालते या फिर बैलेंस चेक करते हैं। इस पर बिग बी ने मजेदार जवाब दिया। बिग बी बोले- 'ना तो हम अपने पास कैश रखते हैं, ना कभी एटीएम गए हैं, क्योंकि हमें समझ नहीं आता कि करते कैसे हैं। लेकिन जया जी के पास होता है। मैं उनसे पैसे मांगता हूं।'
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन-जया की शादी को 51 साल हो गए हैं। कपल ने 3 जून 1973 को शादी की थी। शादी के पहले और बाद में भी दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। इनमें से कुछ हिट रही तो कुछ मूवीज फ्लॉप भी हुईं। कपल की साथ में पहली हिट फिल्म जंजीर थी।
ये भी पढ़ें…
लड़का बनते-बनते हीरोइन बनी लड़की, जिसकी वेब सीरीज अब रेटिंग में TOP पर
कौन है देश का सबसे महंगा विलेन, जिसने FEES में पछाड़ा सुपरस्टार्स को
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।