कौन है यह TV एक्ट्रेस, जिसकी इस बात पर फिदा हो गए थे सलमान खान

Published : Dec 26, 2024, 07:03 PM IST
Salman Khan

सार

श्वेता तिवारी का बिग बॉस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सलमान खान को अपनी फिटनेस का राज बता रही हैं। सलमान खान, श्वेता की अदाओं को देखकर ब्लश करते नजर आए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी नजर आ रही हैं। यह वीडियो बिग बॉस सीजन 4 का है। इस दौरान श्वेता तिवारी से उनकी फिटनेस का राज पूछा गया, तो श्वेता ने बताया कि वो खूब एक्सरसाइज करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो एब्स की एक्सरसाइज कैसे करती हैं, जिसका तरीका काफी अलग होता है।

सलमान खान को पसंद आई थी श्वेता तिवारी की यह चीज

श्वेता तिवारी ने इस वीडियो में कहा, 'मैं डांस स्टेप की तरह अपने एब्स की एक्सरसाइज करती हूं।' ऐसे में सलमान खान ने कहा, 'वैसे ये आपने बहुत अच्छा किया। एक बार वापस से करके दिखाइए कि क्या किया आपने। मैं ही नहीं पूरा हिंदुस्तान देखना चाहता है।' सलमान की बातें सुनने के बाद श्वेता कहती हैं, 'प्रॉमिस कीजिए की आप भी मेरे साथ करेंगे।' सलमान आगे कहते हैं, 'मुझे ये करता देखने में कोई भी इंटरेस्टिड नहीं है। ये बॉयज स्पेशल है।' श्वेता की इन बातों को सुनने के बाद सलमान खान काफी ब्लश भी करने लगे थे।

श्वेता तिवारी की हॉटनेस पर लोग हैं फिदा

आपको बता दें सिंगल पेरेंट होने की वजह से श्वेता अपने बच्चों का पालन पोषण करने के लिए लगातार काम कर रही हैं। श्वेता तिवारी के हर फोटोशूट वायरल हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि श्वेता को देखकर कोई कह ही नहीं सकता है कि वो 44 साल की हैं। उनकी हॉटनेस पर लोग फिदा हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्वेता तिवारी आखिरी बार अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर आदि सेलेब्स भी दिखाई दिए थे।

और पढ़ें...

7 PHOTOS में देखें Anupama की 'नई राही' का ग्लैमरस लुक, हर अदा है कमाल

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?