
TRP List Week 35: साल 2025 के 35वें हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। यह रिपोर्ट टीवी की दुनिया में किन शोज को पसंद किया जा रहा है यह दर्शाती है। इस हफ्ते टीवी शो अनुपमा टॉप पर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस हफ्ते इस रिपोर्ट में कितना उलट फेर हुआ है।
अनुपमा
रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि इस शो को हर हफ्ते टीआरपी में पहला स्थान मिलता है। शो को इस हफ्ते 2.2 रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ें..
कौन है संजय कपूर का यह करीबी, जो प्रॉपर्टी विवाद के बीच करिश्मा कपूर के बच्चों के सपोर्ट में उतरा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दिलीप जोशी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी में इस हफ्ते सुधार आया है। इस शो को टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान मिला है। वहीं इसे 2.0 रेटिंग मिली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स शो में हर दिन नया ट्विस्ट ला रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि इसकी रेटिंग में सुधार हो। इस हफ्ते यह शो तीसरे स्थान पर है। वहीं इसे 1.9 रेटिंग मिली है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की रेटिंग में इस हफ्ते गिरावट आई है। पिछले हफ्ते यह शो तीसरे स्थान पर था, लेकिन अब यह चौथी पोजीशन पर आ गया है। इसे 1.8 रेटिंग मिली है।
तुम से तुम तक
इस लिस्ट में 'तुम से तुम तक' का नाम भी शामिल है। इस शो को इस हफ्ते 1.7 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान मिला है।
ये भी पढ़ें..
'रामायणम्' की मंदोदरी मौत की ख़बरों के बीच पहली बार दिखी, इस एक चीज़ पर टिकी सबकी नज़र
बिग बॉस 19
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। टीवी टीआरपी रिपोर्ट में इसे 1.2 रेटिंग के साथ छठा स्थान मिला है। इस शो में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी जैसी मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया है।