थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनकर फंसी उर्फी जावेद, बार-बार एडजस्ट करते देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस-मॉडल उर्फी जावेद शुक्रवार रात फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंचीं। इस मौके पर उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, उसकी वजह से इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। देखें तस्वीरें और लोगों के कमेंट्स...

Gagan Gurjar | Published : Mar 4, 2023 5:08 AM IST / Updated: Mar 04 2023, 10:40 AM IST
16

अक्सर अपनी खुद के द्वारा डिजाइन की गईं ऊल-जलूल ड्रेस की वजह से अटेंशन बटोरने वाली उर्फी ने गौरव गुप्ता के शो के लिए सिल्वर कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने सेम कलर की हाई हील और गले में हार भी डाला हुआ था। उनके माथे पर एक सर्पाकार आकृति भी दिखाई दे रही थी।

26

खैर, लोगों का ध्यान उर्फी की ड्रेस से ज्यादा इस बात पर ज्यादा गया कि वे इससे पहनने में कितनी अनकंफर्ट हो रही थीं। कभी वे ड्रेस के अपर पार्ट को एडजस्ट करती नजर आईं तो कभी वे इसके लोअर पार्ट को संभालने की कोशिश कर रही थीं। यहां तक कि उनकी ड्रेस चलते समय बार-बार उनके पैरों में अटक रही थी। 

36

उर्फी का ऐसा हाल देखकर इंटरनेट यूजर्स ने उनके मजे लिए हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "ओह गॉड! किसी दिन यह अपने कपड़ों की वजह से खुद ही गिर पड़ेगी।" एक यूजर का कमेंट है, "यह लड़की पैदा नहीं हुई है, अवतरित हुई है।" एक यूजर ने लिखा है, "संभाले जाते नहीं, बस पहन लेती है कुछ भी।"

46

एक यूजर का कमेंट है, "क्या यह मजाक है। अगर तुम ऐसे कपड़े हैंडल नहीं कर सकतीं तो पहनती ही क्यों हो? पागल औरत।" एक वायरल वीडियो में उर्फी पैपराजी पर कमेंट कर रही हैं और कह रही हैं, "टाइम पास करते हो तुम लोग मेरे साथ।" उनके इस कमेंट की वजह से भी लोग उनके मजे ले रहे हैं।

56

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है,"तुम भी तो टाइमपास करने आती हो, वर्ना कौन तुम्हे मुंह लगाएगा।" एक यूजर ने लिखा है, "कम से कम इसे पता तो लग गया कि इसके साथ टाइम पास करते हैं लोग।" एक यूजर का कमेंट है, "तू टाइम पास ही रहेगी सिर्फ।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "तू खुद टाइम पास है, इसलिए तेरे साथ टाइम पास चलता है।"

66

25 साल की उर्फी जावेद मूल रूप से लखनऊ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वे पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चन्द्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा' और 'जीजी मां' जैसे सीरियल्स में काम किया है। पिछली बार वे एमटीवी स्प्लिट्स विला सीजन 4 में बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

और पढ़ें…

जानिए कब और कैसे आया था सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक, सामने आई पूरी डिटेल

Shark Tank India की जज नमिता थापर का खुलासा- मां बनने के लिए दो बार IVF ट्रीटमेंट कराया, लेकिन…

बॉलीवुड में बस इतनी थी महेश बाबू की पहचान, राणा दग्गुबती ने किया चौंकाने वाला खुलासा

12 साल छोटी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद से इसी साल दूसरी शादी करेंगे ऋतिक रोशन! सामने आई बड़ी अपडेट

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos