लाइलाज बीमारी...उर्फी जावेद की ये 7 PHOTO देख भड़क उठे लोग

उर्फी जावेद ने नए आउटफिट्स में तस्वीरें शेयर कीं, जिससे सगाई की अटकलें तेज हो गईं। फैन्स ने तारीफों के साथ प्यार लुटाया, वहीं कुछ ने ट्रोल भी किया।
Gagan Gurjar | Published : Feb 22, 2025 7:47 PM
18

अक्सर ऊल-जलूल ड्रेस में तस्वीरें शेयर करने वाली एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उर्फी अलग-अलग आउटफिट में पोज देती नज़र आ रही हैं।

28

27 साल की उर्फी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "For engaged." इसके साथ उन्होंने लाल रंग का गुलाब की इमोजी भी शेयर की है।

38

उर्फी ने इन तस्वीरों में स्टाइलिंग के लिए फैशन स्टाइलिस्ट निखिल और सनिका को क्रेडिट दिया है।

48

उर्फी जावेद की तस्वीरें देखकर कई इंटरनेट यूजर्स उनकी तारीफ़ करने से नहीं थक रहे हैं और लाल रंग  के दिल वाली इमोजी शेयर कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं।

58

वहीं कई इंटरनेट यूजर हैं, जिन्हें उर्फी की ये तस्वीरें अश्लील लग रही हैं और वे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

68

मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "यह उर्फी नहीं, यह बर्फी है।" एक यूजर का कामेंट है, “छपरी गर्ल।” एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अगर रानी खिलजी का कोई चेहरा होता तो।" एक यूजर ने लिखा, "कौन शादी करेगा रे पगली।" एक यूजर का कमेंट है, "उर्फी मुर्गी जावेद।"

78

एक यूजर ने लिखा, "अल्लाह मदद करे इस बच्ची की।" एक यूजर का कमेंट है, "ये तो लाइलाज बीमारी बन गई है।" एक यूजर का कमेंट, "थोड़ी शर्म कर।"

88

पिछले दिनों उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उन्हें प्यार में धोखा दिया था और चार साल तक उन्हें फंसाकर रखा था। इस वीडियो में वे यह भी कहती नज़र आई थीं कि प्यार में धोखा खाने के बाद वे अरेंज मैरिज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos