Upcoming OTT Release: इस हफ्ते यानी 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच ओटीटी के डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने जा रही हैं। इनमें दर्शकों को एक्शन-थ्रिलर के साथ कॉमेडी का मजा लेने का भी मौका मिलेगा।
एक रोमांचक जासूसी फिल्म ब्लैक बैक 28 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें एक्शन और थ्रिलर दोनों देखने को मिलेंगे। इसके डायरेक्टर स्टीवन सोडरबर्ग है। इसमें केट ब्लैंचेट, माइकल फैसबेंडर, मारिसा अबेला, टॉम बर्क, नाओमी हैरिस, रेगे-जीन पेज और पियर्स ब्रॉसनन लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
27
वेब सीरीज बकैती
शिबा चड्ढा और राजेश तैलंग की वेब सीरीज बकैती एक अगस्त से जी5 पर देखने मिलेगी। ये एक फैमिली ड्रामा और सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन अमित गुप्ता ने किया है।
37
फिल्म हाउसफुल 5
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 एक अगस्त से प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी। डायरेक्ट तरुण मनसुखानी की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जैकलान फर्नांडिस, चित्रागंदा सिंह आदि स्टार्स हैं।
फिल्म माई ऑक्सफोर्ड ईयर एक अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखने मिलेगी। ये एक अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन इयान मॉरिस ने किया है। फिल्म में सोफिया कार्सन, कोरी मायलक्रीस्ट, पोपी गिलबर्ट लीड रोल में हैं।
57
फिल्म थम्मुडु
सौरभ सचदेवा, नितिन, स्वासिका विजय की फिल्म थम्मुडु भी एक अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसके डायरेक्टर वेणु श्रीराम है। ये एक तेलुगु एक्शन फिल्म है।
67
वेब सीरीज ट्विस्टेड मेटल सीजन 2
वेब सीरीज ट्विस्टेड मेटल सीजन 2 को एक अगस्त से सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें एंथनी मैकी, स्टेफ़नी बीट्रिज, विल आर्नेट और समोआ जो ने लीड प्ले किया है।
77
वेब सीरीज बियोन्ड द बार
कोरियन वेब सीरीज बियोन्ड द बार 2 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें लीड रोल में ली जिन-वूक, जंग चाए-योन, ली हाक-जू और जियोन हये-बिन हैं। ये एक ऑफिस ड्रामा सीरीज है, जिसके डायरेक्टर किम जे-होंग हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।