- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सैयारा डायरेक्टर मोहित सूरी का है भट्ट फैमिली से कनेक्शन, आलिया-इमरान हाशमी के भी करीबी
सैयारा डायरेक्टर मोहित सूरी का है भट्ट फैमिली से कनेक्शन, आलिया-इमरान हाशमी के भी करीबी
Saiyaara Director Mohit Suri Relatives: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ने 300 करोड़ कमा लिए हैं। इसी बीच आपको मोहित और बॉलीवुड की फेमस भट्ट फैमिली के बीच रिश्ते के बारे में बता रहे हैं।

पॉपुलर डायरेक्टर है मोहित सूरी
मोहित सूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानेमाने डायरेक्टर हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बता दें कि मोहित की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म जहर थी, जो 2005 में आई थी। इसके बाद से वे लगातार फिल्में बना रहे हैं। सैयारा से पहले उनकी 2022 में फिल्म एक विलेन रिटर्न्स आई थी।
मोहित सूरी के मामा है डायरेक्टर महेश भट्ट
शायद कम ही लोगों को पता है बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर महेश भट्ट, मोहित सूरी के मामा हैं। मोहित की मां हीना सूरी, महेश भट्ट की सगी बहन है। दरअसल, महेश भट्ट के पेरेंट नानाभाई और शिरीन मोहम्मद अली ने कभी शादी नहीं की थी। बता दें कि नानाभाई पहले से ही शादीशुदा थे।
मोहित सूरी के 4 मामा
आपको बता दें कि महेश भट्ट के पेरेंट नानाभाई और शिरीन मोहम्मद अली बिना शादी के साथ रहे। इस दौरान वे 6 बच्चों शीला भट्ट, पूर्णिमा भसीन, कुमकुम सहगल, महेश भट्ट, हीना सूरी और मुकेश भट्ट के पेरेंट बने। हीना सूरी, मोहित सूरी की मां हैं। वहीं, नानाभाई और उनकी पत्नी हेमलता के 3 बच्चे रॉबिन भट्ट, परमेश भट्ट, ममता भट्ट हैं। इस हिसाब से मोहित के 4 मामा हैं- महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रॉबिन भट्ट और परमेश भट्ट।
मोहित सूरी की कजिन बहन है आलिया-पूजा भट्ट
आपको बता दें कि हीना सूरी का बेटा मोहित सूरी और महेश भट्ट की बेटियां पूजा-शाहीन और आलिया भट्ट कजिन भाई-बहन हैं। मोहित की मां हीना, आलिया-पूजा की रिश्ते में बुआ लगती हैं।
मोहित सूरी और इमरान हाशमी में भी रिश्ता
आपको बता दें कि मोहित सूरी की नानी शिरीन मोहम्मद अली और इमरान हाशमी की दादी मेहरबानो मोहम्मद अली सगी बहनें थीं। मेहरबानो मोहम्मद अली एक्ट्रेस थी और उन्हें इंडस्ट्री में पूर्णिमा के नाम से जाना जाता था। मेहरबानो के पहले पति सैयद शौकत हाशमी एक पत्रकार थे और विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए थे। कपल का एक बेटा था अनवर हाशमी, जो इमरान हाशमी के पिता हैं। इस हिसाब से मोहित और इमरान भी कजिन हैं। इमरान ने मोहित के डायरेक्शन में बनी करीब 6 फिल्मों में काम किया है। इनके नाम हैं जेहर, कलयुग, आवारापन, राज, क्रूक, मर्डर 2 और हमारी अधूरी कहानी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

