मंडला मर्डर्स (Mandala Murders)
कहां देखें : नेटफ्लिक्स पर
कब से देखें : 25 जुलाई से
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस सीरीज में दर्शक एक साथ क्राइम, ड्रामा, मिस्ट्री और थ्रिलर जॉनर को एन्जॉय कर सकेंगे। गोपी पुथरण इसके क्रिएटर हैं। वाणी कपूर, सुरवीन चावला, सम्मी जोनस हेनी, श्रिया पिलगांवकर और जमील खान जैसे कलाकार इसमें नज़र आएंगे।