उर्फी जावेद ने रेड कार्पेट पर पहनी ऐसी ट्रांसपैरेंट ड्रेस कि भड़क उठे लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- आ गई चड्डी छाप

उर्फी जावेद का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना डस्टबिन से की है तो कुछ लोग उनके लिए चड्डी छाप जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) शनिवार रात मुंबई में हुए एक इवेंट में स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने लैवेंडर कलर की ब्लेजर ड्रेस पहनी थी। बटरफ्लाई थीम वाली इस शिमरी ड्रेस में उर्फी जावेद काफी खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, पीछे से उनकी ड्रेस बेहद अजीब थी, जो इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई। उर्फी ने अपने इस अपीयरेंस  दौरान पैपराजी को पोज दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उर्फी को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बैक में कुछ मिसिंग है क्या?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "लगता है नेट कम पड़ गया।" एक यूजर ने लिखा है, "गजब कुछ भी नहीं हैं। डस्टबिन भी उर्फी जावेद से बेहतर होती है।" एक यूजर का कमेंट है, "आ गई चड्डी छाप।" एक यूजर ने लिखा है, "जिस्म दिखा कर नाम कमाने वाली औरत। टैलेंट कुछ भी नहीं है इसमें।"

और पढ़ें…

'तारक मेहता...' की बावरी ने खोला शो का काला-चिट्ठा! बोलीं- प्रोड्यूसर ने इतना प्रताड़ित किया कि मरने का सोचने लगी थी

कौन है 'द केरल स्टोरी' का यह विलेन, जो 15 की उम्र में घर से भाग गया था

विक्रांत सिंह राजपूत और आकांक्षा अवस्थी के रोमांस ने लगाई 'चिंगारी', तस्वीरें हुईं वायरल

भरे इवेंट में फैन ने कुछ ऐसे छुआ कि भड़क गईं एक्ट्रेस अहाना कुमरा, वायरल हो रहा VIDEO

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट
Read more