Mirzapur में Shweta Tripathi का इंटीमेट सीन, Vijay Varma ने खोल दी पोल

Published : Jul 01, 2024, 07:01 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 07:10 PM IST
Vijay Varma, Shweta Tripathi

सार

विजय वर्मा ने इंटीमेट सीन के बारे में बताया कि गोलू सिंपल और अट्रेक्टिव लड़की के रूप में सामने आती है। लेकिन लोग इस पर  ध्यान नहीं देते हैं कि वह सीन के पहले एक इरोटिक बुक्स पढ़ती हुई दिखाई देती है।

एंटरेटनमेंट डेस्क । वेब सीरीज मिर्ज़ापुर ( Mirzapur ) 5 जुलाई को अपने तीसरे सीज़न के साथ वापस आने के लिए तैयार है। विजय वर्मा ने दूसरे सीज़न में जुड़वां भाइयों भरत त्यागी उर्फ ​​बड़े त्यागी और शत्रुघ्न त्यागी उर्फ ​​छोटे त्यागी का किरदार निभाया है। पिछले सीज़न में दर्शकों ने देखा कि शत्रुघ्न ( Vijay Varma ) और गोलू ( Shweta Tripathi sharma ) रिलेशनशिप में हैं। दूसरे सीज़न में सबसे चर्चित सीन शत्रुघ्न और गोलू के बीच का इंटीमेट सीन था ।

विजय वर्मा ने इंटीमेट सीन की दी डिटेल

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय वर्मा ने इस सीन के बारे में डिटेल शेयर की है। News18 से बात करते हुए, एक्टर ने कहा, "उस पल में वह एकदम यंग लड़का था जिसकी बड़ी आंखें हैं, वो मासूम है, बहुत रोमांटिक है, जो गोलू के प्यार में पागल है। हालांकि वो ( गोलू) इस मामले में टीचर है ।

शत्रुघ्न नहीं गोलू है ज्यादा मैच्योर

विजय वर्मा ने सीन के बारे में ज्यादा डिटेल देते हुए बताया कि "इस किरदार के लिए गोलू को दिलचस्प एक्सपेरिमेंट से गुजरना था । गोलू सिंपल और अट्रेक्टिव लड़की के रूप में सामने आती है। लेकिन लोग ये बात भूल जाते हैं कि वह सीन के पहले वह एक इरोटिका बुक्स पढ़ती हुई दिखाई देती है। वो उसे ( शत्रुघ्न ) कामुकता से इंट्रोड्यूस कराती है। एक्टर ने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि जनरल लाइफ में भी हम अपने दोस्तों से सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में सीखते हैं, जानते हैं। एक समय आता है जब यंग लड़का सब कुछ अपने आप सीख जाता है।

वायरल हुआ मिर्जापर का ट्रेलर 

मिर्जापुर का ट्रेलर 20 जून को रिलीज़ किया गया था । बीते 11 दिन में इसे 2.3 करोड़ लोगों ने देखा है। इसमें विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी शर्मा दमदार रोल में नज़र आ रही हैं।  


मिर्जापुर की स्टार कास्ट 

अमेज़न प्राइम वीडियो  ( amazon prime video ) के शो मिर्ज़ापुर में विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी शर्मा के अलावा पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, ईशा तलवार और अमित सियाल, लिलीपुट भी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें -

6.8 करोड़ लोगों ने देखा Akshay Kumar की Sarfira का ट्रेलर, बना दिया ये रिकॉर्ड

PREV

Recommended Stories

Jaya Bachchan जानती हैं अमिताभ बच्चन के फोन का पासवर्ड? सवाल सुनते चौंके बिग बी
2025 में इन 5 स्टार्स ने किया सालों बाद कमबैक, जानें हिट रहे या फ्लॉप