सालभर पहले ही गुपचुप शादी कर चुका TV की किन्नर बहू का 'पति', अब खुला राज, जानें कौन है दुल्हनिया

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो शक्ति अस्तित्व के अहसास में किन्नर बहू यानी रुबीना दिलाइक के पति का रोल प्ले करने वाले विवियन डीसेना को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बता दें कि उन्होंने गुचचुप शादी कर ली है। विवियन की ये दूसरी शादी है। 

Rakhee Jhawar | Published : Mar 6, 2023 7:32 AM IST
16

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन डीसेना ने तलाक के 2 साल बाद अपनी इजिप्टियन गर्लफ्रेंड नौरान अली से सीक्रेट मैरिज कर ली है। कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों की शादी को एक साल हो चुका है।

26

रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन डीसेना और नौरान अली पिछले सालभर से साथ रह रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों मुंबई के लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं। 

36

आपको बता दें कि विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली पेश से पत्रकार है। एक इंटरव्यू में विवियन ने बताया था कि चार साल पहले इंटरव्यू के सिलसिले में नूरन से उनकी बात होनी शुरू हुई थी। 

46

कहा जा रहा है कि तीन महीने के इंतजार के बाद विवियन ने नौरान को इंटरव्यू दिया था। पहले मुलाकात हुई फिर दोस्ती और बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। विवियन ने नौरान के साथ अपनी रिलेशनशिप को काफी सीक्रेट रखा है। 

56

रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन डीसेना ने अभी तक अपनी शादी और रिलेशनशिप को सीक्रेट ही रखा है। कहा जा रहा है कि वे जल्दी ही इसको ऑफिशियल करेंगे। 

66

बता दें कि विवियन डीसेना ने 2013 में टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से आनन-फानन में शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ वक्त बाद दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था। दोनों के बीच इतने झगड़े होने लगे थे कि कपल ने 2021 में तलाक ले लिया। 

ये भी पढ़ें..
SRK की पठान ने 40 दिन में वर्ल्डवाइड कमाए करोड़ों, इस रकम में बन जाए अक्षय-आमिर की कई लो बजट मूवी

8 साल की उम्र में पिता ने इस एक्ट्रेस के साथ किया था गंदा काम, खुशबू सुंदर ने बचपन के खौफनाक सच को किया शेयर

करीना कपूर से टाइगर श्रॉफ सहित इन 7 CELEBS को पसंद नहीं होली, इसलिए दूर भागते हैं रंग-गुलाल से

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos