इस वजह से हिना खान ने मुंडवाया सिर, अपनाया बाल्ड लुक, देखें Video

Published : Aug 02, 2024, 11:55 AM IST
viral video of hina khan

सार

हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने सर मुंडवाती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस हिना खान को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। ऐसे में उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हो रहा है। इलाज की वजह से उनके बाल झड़ने लग थे, जिसकी वजह से उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने बाल कटवा लिए थे और बॉय कट हो गई थीं। इसके बाद भी उनके लगातार बाल टूट रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने अब बाल्ड लुक अपने का फैसला लिया है। हिना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और लोगों से एक खास रिक्वेस्ट की।

हिना खान ने बताया कि उन्होंने क्यों अपना बाल्ड लुक

हिना ने वीडियो शेयर कर कहा, 'मैं वास्तव में इस पर काम करना चाहती हूं, पॉजिटिव रहना चाहती हूं, खुश रहना चाहती हूं और हर संभव चीजें करना चाहती हूं कि ये जो मेरी जर्नी है मुझे कोई मेंटल स्ट्रेस न हो। यह बहुत स्ट्रेसफुल और डिप्रेसिंग है। मैं उससे गुजरना नहीं चाहती हूं। जहां मैं अपने सर पर हाथ रखूं और मेरे बाल मेरे हाथ पर हों। मुझसे पहले ही वो कदम उठाने हैं, जो कंट्रोल में है। मैं आप लोगों से यह कहना चाहिती हूं कि अगर आपकी मेंटल हेंल्थ सही है, तो आपकी फिजिकल हेल्थ उससे 10 गुणा अच्छी हो जाएगी। इस लिए फिजिकल हेल्थ ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले मेंटल हेल्थ ठीक करनी होगी। इस लिए मैं अपनी मेंटल हेल्थ पर काम कर रही हूं और पॉजिटिव और खुश रह रही हूं।

 

वहीं और भी जो लोग हैं, जो इस कठिन समय से गुजर रहे हैं। खास कर औरतें, मुझे पता है कि यह बहुत पेनफुल और परेशानी भरा है। इसलिए आप खुद को इसमें मत फंसाइए और इसके गिरने के पहले ही इसे हटा दीजिए और मैं भी यह कर रही हूं। याद रखिएगा कि आप वही हैं कुछ भी नहीं बदल रहा है। इसलिए आप अपनी खूबसूरती की तारीफ करिए। मैं तो बस इसे कर ले रही हूं। जहां जरूरत पड़ेगी मैं विग लगाउंगी, लेकिन मैं प्राउडली इस बाल्ड लुक को भी कैरी करूंगी।' इसके बाद हिना खान अपने सारे बाल काट लेती हैं।'

हिना खान ने ऐसे किया था कैंसर का खुलासा

हिना ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'इसे बंद करने का समय आ गया है। इस सफर के सबसे मुश्किल समय को सामान्य बनाने की ये एक और कोशिश है। याद रखिए महिलाएं, हमारी ताकत हमारा धैर्य और शांति है। अगर हम अपना दिमाग लगा लें तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपको बता दें हिना खान ने 28 जून को सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया था कि वो थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इसका इलाज चल रहा है। उन्होंने यह भी लिखा कि वे इस बीमारी को हराने के लिए पूरी तरह कमिटेड हैं।

और पढ़ें..

Auron Mein Kahan Dum Tha Review: इमोशनल कर देगी अजय-तब्बू की अनोखी लव स्टोरी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की