सार
Auron Mein Kahan Dum Tha Movie Review. अजय देवगन-तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे इस बार एक अलग लव स्टोरी लेकर आए हैं। आइए, जानते हैं आखिर कैसी है मूवी। नीचे पढ़ें रिव्यू...
एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabbu) की फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर नीरज पांडे इस बार एक अलग और अनोखी लव स्टोरी के साथ आए हैं। नीरज अपनी सोशल कॉज वाली फिल्मों के लिए जानें जाते हैं। इस बार उन्होंने अपने जोनर से हटकर दर्शकों को कुछ अलग दिया है। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में अजय-तब्बू के साथ सई मांजरेकर, शांतनु माहेश्वरी और जिमी शेरगिल भी लीड रोल में हैं। आइए, पढ़ते हैं अजय-तब्बू की अनोखी प्रेम कहानी पर बनी फिल्म औरों में कहां दम था का रिव्यू...
क्या है औरों में कहां दम था की कहानी
बेबी, स्पेशल 26, नाम शबाना, अय्यारी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर नीरज पांडे इस बार अपने जोनर से हटकर फिल्म औरों में कहां दम था लेकर आए हैं। इस फिल्म की कहानी भी नीरज ने ही लिखी है। फिल्म की कहानी को 2000-2023 के दशक के बीच बुना गया है। इसमें कृष्णा (अजय देवगन) और वसुधरा (तब्बू) की प्रेम कहानी है। दोनों का यंग वर्जन शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर ने निभाया है। फिल्म की कहानी शुरू होती है कृष्णा और वसु की लव स्टोरी से। दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। लेकिन इस प्यार में वसु को हमेशा एक डर लगा रहता है कि कहीं दोनों बिछड़ न जाए। आखिरकार वसु का यह डर तब हकीकत में बदल जाता है जब कृष्णा को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास हो जाता है। दरअसल, एक रात कुछ ऐसा हो जाता है कि कृष्णा के हाथों हत्या हो जाती है। कृष्णा को जेल हो जाती है और वसु की शादी हो जाती है। शादी के बाद भी वसु की मोहब्बत कृष्णा के लिए कम नहीं होती है। वो हर पल कृष्णा के जेल से बाहर आने का इंजतार करती है। क्या कृष्णा जेल से बाहर आ पाता है, क्या कृष्णा-वसु की प्रेम कहानी पूरी हो पाती है, ऐसा क्या हुआ था उस रात जिससे कृष्णा-वसु की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.. इन सभी सवालों के जवाब जानने आपको फिल्म देखनी होगी।
औरों में कहां दम था में स्टारकास्ट की कैसी रही एक्टिंग
औरों में कहां दम था की स्टारकास्ट की एक्टिंग की बात करें तो हमेशा की तरह अजय देवगन ने एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग से सभी से इम्प्रेस किया है। उनके एक्शन के साथ इमोशन भी देखने लायक है। सीन्स के हिसाब से अजय के चेहरे के बदतले भाव ने सभी दीवाना बना दिया। बात तब्बू की करें तो वे एक लाजवाब एक्ट्रेस हैं। अजय के साथ उनकी जोड़ी हमेशा से ही पसंद की जाती रही है। फिल्म में तब्बू ने अपने किरदार के साथ पूरा जस्टिस किया है। वहीं, न्यूकमर शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर ठीकठाक रहे। शांतनु ने वैसे अपनी एक्टिंग का जलवा आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी दिखाया था। सई ने अभी तक कोई यादगार किरदार नहीं निभाया है।
औरों में कहां दम था का डायरेक्शन और म्यूजिक
हमेशा की तरह नीरज पांडे ने एक बार फिर दर्शकों को अपने निर्देशन से इम्प्रेस किया है। फिल्म का फ्लो अच्छा है हालांकि, बीच-बीच में थोड़ी चूक नजर आ रही है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है। बात म्यूजिक और गाने की करें तो ये भी ठीकठाक है। अभी मूवी के गाने उतने पॉपुलर नहीं हुए हैं।
औरों में कहां दम था फिल्म देखें या नहीं
शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म औरों में कहां दम था में एक अलग लव स्टोरी दिखाई गई है। अगर आप डिफरेंट लव स्टोरी देखना चाहते हैं और आप अजय देवगन-तब्बू के फैन है तो आपको फिल्म देखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...
कौन है वो कंटेस्टेंट जो BBOTT 3 फिनाले के चंद घंटों पहले शो से हुआ OUT
बुढ़ापे में यंग दिखने का अनिल कपूर के पास है धांसू फंडा, करें ट्राय