Citadel Honey Bunny: वरुण-सामंथा का HOT Kiss, वीडियो ने हिला डाला इंटरनेट

वरुण धवन और सामंथा की 'सिटाडेल: हनी बनी' में किसिंग सीन ने तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और इस सीन की खूब चर्चा हो रही है। राज एंड डीके द्वारा निर्देशित यह सीरीज एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की न्यू स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी (Citadel: Honey Bunny) गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। बता दें कि मेकर्स ने इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया है। रिलीज के साथ ही वेब सीरीज ने गदर मचाना शुरू कर किया है। दरअसल, इस वेब सीरीज में वरुण-सामंथा का एक जबरदस्त किसिंग सीन है, जिसकी वजह से इंटरनेट हिल गया है। लोग बार-बार इस सीन को देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि इस एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके डायरेक्टर राज एंड डीके हैं।

 

Latest Videos

 

वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु के किस सीन ने किया हंगामा

वेब सीरीज सिटाडेल:हनी बनी के एक छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। दोनों के इस किसिंग सीन ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है। लोगों इस वीडियो को बार-बार देखे रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा-सामंथा और वरुण की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार है। एक अन्य ने लिखा- वरुण और सामंथा के किसिंग सीन ने हर तरफ आग लगा दी है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- वो किस सीन, एकदम आग है। एक बोला- @सामंथाप्रभु2 और @वरुण_डीवीएन के बीच की केमिस्ट्री गजब की है। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- लाजवाब है वरुण-सामंथा का किस सीन, हिल गया सबकुछ। इसी तरह कईयों ने इस सीन पर अपना रिएक्शन दिया। वहीं, कईयों ने वेब सीरीज में दोनों की अदायगी की भी तारीफ की।

एक्शन सीन्स और सस्पेंस से भरी है Citadel: Honey Bunny

डायरेक्टर राज एंड डीके की वेब सीरीज Citadel: Honey Bunny, जिसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं, जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरी पड़ी हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो वो कुछ ऐसी हैं कि बनी (वरुण धवन) फिल्मों में हीरो के बॉडी डबल का काम करते हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हनी (सामंथा) से होती है और वो उसे एक काम देता हैं। इसमें हनी को एक शख्स को 20 मिनट तक अपनी बातों में उलझाकर रखना होता है। वो ऐसा ही करती है, लेकिन इसी बीच वो एक अजीबोगरीब जाल में फंस जाती है। फिर उसे पता चलता है कि बनी कुछ और ही है। इसके बाद शुरू होती है जबरदस्त जंग। आगे क्या होता है, हनी-बनी का आखिर असली राज क्या है, दोनों क्या काम करते हैं.. ये सब जानने के लिए आपको फटाफट वेब सीरीज देखना चाहिए। ये वेब सीरीज 6 एपिसोड की है और हर एपिसोड 40 से 50 मिनट का है। आपको बता दें कि ये वेब सीरीज प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल का प्रिक्वल है। वरुण की वेब सीरीज में प्रियंका के किरदार नाडिया का बचपन दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें...

किसकी वजह से 43 की उम्र में कुंवारी है ये हसीना, भारी पड़ा 1 बात मानना

Singham Again बनी अजय देवगन की 6वीं 200 करोड़ी फिल्म, देखें पूरी लिस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस