TV पर चमका-फिल्मों में फ्लॉप, जानें कौन है 3 शादी करने वाला ये हीरो

टीवी पर छा जाने वाला एक्टर फिल्मों में फ्लॉप क्यों रहा? तीन शादियां और विवादों भरा सफर, जानिए किस एक्टर की है ये कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत एक ऐसी जगह है, जहां हुनर तो काम आता ही है साथ ही किस्मत भी किसी न किसी मोड़ पर अपना कमाल दिखा ही देती है। यहां एक्टर बनने तो बहुत से लोग आते हैं, लेकिन सबका लक एक जैसा नहीं होता है। कोई छोटे पर्दे यानी टीवी पर पॉपुलर हो जाता है तो कोई बड़े पर्दे यानी फिल्मों में कमाल दिखा जाता है। कई एक्टर्स ऐसे भी होते हैं जो टीवी में काम कर फिल्मों में जाते हैं, इनमें से कुछ तो चमक जाते हैं तो कुछ वो सफलता हासिल नहीं कर पाते है, जिसकी उम्मीद लेकर वे फिल्मों में आते हैं। ऐसे ही कुछ हुआ एक हीरो के साथ, जो टीवी पर जबरदस्त हिट रहा, लेकिन जब फिल्मों में आया तो सक्सेस हासिल नहीं कर पाया। हम यहां बात कर रहे हैं एक्टर करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ ज्यादा दिलचस्प नहीं लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी मसाला भरा है। आइए, जानते हैं करन सिंह ग्रोवर के बारे में...

एकता कपूर के शो से किया था करन सिंह ग्रोवर ने डेब्यू

करन सिंह ग्रोवर ने 2004 में ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता में भाग लिया और मोस्ट पॉपुलर मॉडल का अवॉर्ड जीता। इसके बाद उन्होंने 2004 में ही एमटीवी इंडिया के बालाजी टेलीफिल्म्स के यूथ शो कितनी मस्त है जिंदगी से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित नेशनल टैलेंट हंट के जरिए चुना गया था। 2007 में करन सिंह ने एक मेडिकल यूथ ड्रामा शो दिल मिल गए में काम किया। बताया जाता है कि इस शो के बाद करन नंबर 1 बन गए थे। दिल मिल गए की शूटिंग के दौरान उन्होंने कुछ रियलिटी शो में भी भाग लिया और कई विज्ञापनों में भी काम किया।

Latest Videos

कुबूल है सीरियल ने करन सिंह ग्रोवर को बनाया STAR

2012 में 4 लायंस फिल्म्स के सीरियल कुबूल है में करन सिंह ग्रोवर ने लीड रोल प्ले किया। ये शो इंडियन टेलीविजन का नंबर 2 शो बन गया था। करन को घर-घर में पहचाना जाने लगे। शो में करन ने असद का रोल प्ले किया था। वे झटके में टीवी की दुनिया पर छा गए और देखते ही देखते स्टार बन गए। इस दौरान वे टीवी के हाईएस्ट पेड स्टार थे। कुबूल है सीरियल में करन ने 2013 के आखिरी तक काम किया और फिर इसे छोड़ दिया था। करन के शो छोड़ने के बाद जी टीवी की तरफ से बयान सामने आया था कि उनके गैर-पेशेवर रवैये के कारण उन्हें शो से निकाल दिया गया है। हालांकि, करन ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि चैनल उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। बता दें कि करन के शो छोड़ने के बाद सीरियल की रेटिंग बहुत ज्यादा गिर गई थी।

Flop रहा करन सिंह ग्रोवर का बॉलीवुड करियर

टीवी पर सक्सेस मिलने के बाद करन सिंह ग्रोवर ने फिल्मों की तरफ रूख किया। उन्होंने अलोन, हेट स्टोरी 3 और फाइटर जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, अपने दम पर वे कोई हिट मूवी नहीं दे पाए। फिलहाल, उनके पास न तो फिल्म का ऑफर है और न ही किसी टीवी सीरियल का।

करन सिंह ग्रोवर की पर्सनल लाइफ

करन सिंह ग्रोवर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 3 शादियां की हैं। करन ने 2 दिसंबर 2008 को एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की। 10 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया। उन्होंने 9 अप्रैल 2012 को जेनिफर विंगेट से शादी की। 2014 में कपल अलग हो गए। 30 अप्रैल 2016 को उन्होंने एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी की। 12 नवंबर 2022 को करन और बिपाशा बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर के पेरेंट्स बने।

ये भी पढ़ें...

26 STARS, न मारधाड़ न खून-खराबा, फिर कैसे सबसे कमाऊ बनी 90s की ये मूवी

बॉलीवुड का सबसे FIT हीरो, बिना जिम जाए कैसे मेंटेन की फिटनेस, जानें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़