26 STARS, न मारधाड़ न खून-खराबा, फिर कैसे सबसे कमाऊ बनी 90s की ये मूवी
Bollywood Nov 05 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
हम साथ-साथ हैं को 25 साल पूरे
सलमान खान, सैफ अली खान-करिश्मा कपूर की फिल्म हम साथ-साथ हैं की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के राइटर-डायरेक्टर सूरज बड़जात्या था। फिल्म 1999 में आई थी।
Image credits: instagram
Hindi
26 से ज्यादा स्टार्स थे हम साथ-साथ हैं में
हम साथ-साथ हैं में 26 से ज्यादा स्टार्स ने काम किया था। इसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, मोहनीश बहल, नीलम, महेश ठाकुर, आलोक नाथ, रीमा लागू आदि थे।
Image credits: instagram
Hindi
हम साथ-साथ हैं का बजट और कमाई
सूरज बड़जात्या ने फिल्म हम साथ-साथ हैं को 10 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया और 82 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Image credits: instagram
Hindi
90 की सबसे कमाऊ फिल्म हम साथ-साथ हैं
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्मों में हम साथ-साथ हैं से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। बिना मारधाड़ वाली ये एक पारिवारिक फिल्म थी, जिसे खूब पसंद किया गया।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान की भाभी बनने से किया माधुरी दीक्षित ने मना
तब्बू से पहले फिल्म का ऑफर माधुरी दीक्षित को दिया गया था, लेकिन उन्होंने सलमान खान की भाभी का रोल करने से मना कर दिया था। मनीषा कोइराला को भी अप्रोच किया था।
Image credits: instagram
Hindi
अनिल कपूर-ऋषि कपूर ने भी किया था मना
फिल्म में मोहनीश बहल वाला रोल पहले अनिल कपूर और फिर ऋषि कपूर को ऑफर हुआ था। लेकिन दोनों ने ही काम करने से मना कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
काले हिरण का विवाद
हम साथ साथ हैं जहां हिट रही वहीं इससे एक विवाद भी जुड़ा। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही काले हिरण के शिकार को लेकर सलमान खान और अन्य स्टार्स के खिलाफ केस हुआ था, जो सालों तक चलता रहा।