Hindi

'सिंघम अगेन' को पछाड़ने को तैयार 'भूल भुलैया 3'! जानिए चौथे दिन की कमाई

Hindi

मंडे टेस्ट में 'भूल भुलैया 3' ने दिखाया बॉक्स ऑफिस पर कमाल।

Image credits: Social Media
Hindi

कार्तिक आर्यन की फिल्म ने की अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की बराबरी।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़, चौथे दिन 'भूल भुलैया 3' ने 17.50 करोड़ कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले दिन (₹36.60 CR)के मुकाबले 50.28% गिरा 'भूल भुलैया 3' का कलेक्शन।

Image credits: Social Media
Hindi

'सिंघम अगेन' ने भी चौथे दिन लगभग 17.50 करोड़ रुपए ही कमाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'सिंघम अगेन' का कलेक्शन पहले दिन (₹43.70 CR) के मुकाबले 52.45% गिरा।

Image credits: Social Media
Hindi

'भूल भुलैया 3' का चार दिन का कुल कलेक्शन 127.70 करोड़ पहुंचा।

Image credits: Social Media
Hindi

चार दिन में 'सिंघम अगेन' का कुल कलेक्शन 142.50 करोड़ रुपए हुआ।

Image credits: Social Media

हर दिन कितने रुपए की सिगरेट पी जाते थे SRK, किस ब्रांड का मारते थे कश?

सिंघम अगेन ने अर्जुन कपूर की सभी मूवीज को पछाड़ा, जानिए टॉप 5 का हाल

कौन थीं मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना, 4 माह में टूट गई थी शादी

वो हीरोइन जिसका 3 बार अधूरा रहा इश्क, एक सुपरस्टार ने ना होने दी शादी!