'अनुपमा' की Love Story: कैसे बिजनेसमैन की तीसरी बीवी बनीं रूपाली गांगुली?

रूपाली गांगुली और अश्विन वर्मा की लव स्टोरी एक ऐड फिल्म के सेट से शुरू हुई। दोस्ती से प्यार और फिर अचानक शादी, जानिए इनकी अनोखी प्रेम कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने दावा किया है कि रूपाली ने उनके पैरेंट्स का घर तोड़ा है। ईशा ने यह दावा भी किया है कि रूपाली गांगुली से शादी करने से पहले उनके पिता बिजनेसमैन आश्विन के. वर्मा दो बार शादी कर चुके थे। इस हिसाब से रूपाली अश्विन की तीसरी बीवी हुईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूपाली और अश्विन की पहली मुलाक़ात कहां हुईं और कैसे दोनों शादी की दहलीज तक पहुंचे। जानिए दोनों की लव स्टोरी...

कैसे शुरू हुई रूपाली गांगुली-अश्विन के. वर्मा की लव स्टोरी? 

रूपाली गांगुली ने मैशेबल इंडिया के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। रूपाली ने बताया था कि अश्विन के. वर्मा भारत एक ऐड फिल्म बनाने आए थे और उन्होंने 100-150 तस्वीरों में से उनकी तस्वीर सिलेक्ट की। बकौल रूपाली, "उन्होंने (अश्विन) कहा- 'वह बंगाली है, पागल है, उसने अपना काम छोड़ दिया है।' उस वक्त मैंने काम छोड़ दिया था और एक कैटरिंग कॉलेज ज्वाइन कर लिया था। क्योंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री से बेहद निराश हो चुकी थी।"

Latest Videos

जब अश्विन ने तय किया रूपाली संग जिंदगी बिताना

रूपाली ने आगे कहा, "फिर मैं 60 साल की महिला के रूप में ड्रेसअप हुई। जब इस लुक में मैं अश्विन के सामने गई तो उनकी पहली लाइन थी कि 'तुम्हारे जैसे किसी इंसान के साथ मुझे बूढ़ा होने में भी कोई हर्ज नहीं है।' मैंने सोचा कि इतना लंबा और अच्छा दिखने वाला वह आदमी मेरे साथ फ़्लर्ट कर रहा है।" रूपाली बताती हैं, "उसके बाद हमने बात करना शुरू किया। हमने ISD कॉल पर जो पैसे खर्च किए, वह पागलपन था। हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे। हमने दोस्ती से शुरुआत की और फिर हमने शादी कर ली। उसने मुझे प्रपोज भी नहीं किया था। उसने बस इतना कहा था- ठीक है, चलो शादी कर लेते हैं।"

रूपाली गांगुली-अश्विन के. वर्मा ने की थी रजिस्टर्ड मैरिज

रूपाली गांगुली के मुताबिक़, उन्होंने अश्विन को उनके पिता से बात करने के लिए कहा। रूपाली के पिता मान गए और फिर उन्होंने अश्विन के पैरेंट्स से बात की और उन्होंने भी हरी झंडी दिखा दी। इसके बाद दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी। रूपाली बताती हैं, "उस वक्त मैं 'परवरिश' शो कर रही थी। मैंने अपने प्रोड्यूसर से छुट्टी मांगी और उन्हें बताया कि मैं कल शादी कर रही हूं। इसके बाद उन्होंने ऑफ दे दिया।" रूपाली की मानें तो शादी से पहले 12 साल वे और अश्विन अच्छे दोस्त रहे। उनके मुताबिक़, अश्विन ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में आने के लिए प्रोत्साहित किया। रूपाली और अश्विन ने 6 फरवरी 2013 को बंगाली रिवाज़ से शादी की और 2015 में उनके बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने रूद्रांश रखा है।

अश्विन के. वर्मा की पहली दो शादियां किससे हुईं?

अश्विन की बेटी ईशा वर्मा ने दावा किया है कि उनके पिता ने तीन शादियां की। हालांकि, पहली शादी के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अश्विन की दूसरी शादी 1986 में मिस कर्नाटका का खिताब जीतने वाली सपना वर्मा से हुई थी, जिनसे ईशा वर्मा के अलावा उनकी एक और बेटी है।

और पढ़ें…

'अनुपमा' की असली जिंदगी में भूचाल! कौन है इसे लाने वाली वो सौतेली बेटी

सबसे ज्यादा Kiss वाली 8 Movies: भर-भर कर लिपलॉक, फिर भी ज्यादातर फ्लॉप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts