शेफाली जरीवाला को कब पड़ा था मिर्गी का पहला दौरा?
शेफाली ने बताया था, "मुझे पहला दौरा तब पड़ा, जब मैं 15 साल की थी। मुझे याद है कि उस वक्त मुझ पर अपनी पढ़ाई में अच्छा करने का भी प्रेशर था। स्ट्रेस और एंग्जायटी मिर्गी के दौरों की वजह बन सकते हैं। ये आपस में जुड़े हुए हैं। डिप्रेशन की वजह से दौरा पड़ता है। मुझे क्लासरूम, बैकस्टेज, रोड पर और हर कहीं दौरे पड़े हैं, जिसका असर मेरे सेल्फ एस्टीम पर पड़ा है।"