कौन है TV का यह सुपरस्टार, जो रह चुका आमिर खान से अमिताभ बच्चन तक का बॉडीगार्ड

रोनित रॉय, जिन्हें टीवी का अमिताभ बच्चन कहा जाता है, ने इंडस्ट्री में स्टार बनने के लिए कड़ी मेहनत की है। हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बॉडीगार्ड के रूप में काम किया था, जिसमें आमिर खान जैसे स्टार्स की सुरक्षा भी शामिल थी।

Gagan Gurjar | Published : Sep 18, 2024 12:55 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रोनित रॉय वह एक्टर हैं, जिन्हें टीवी का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोनित रॉय कभी अमिताभ बच्चन, आमिर खान जैसे स्टार्स के सिक्युरिटी गार्ड हुआ करते थे। जी हां, एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने खुद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी यात्रा के बारे में बताया था। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया था कि वे इंडस्ट्री में स्टार बनने के इरादे से आए थे, लेकिन जब वे फेल हो गए और उनके पास काम नहीं बचा था, तब उन्होंने अपनी सिक्युरिटी एजेंसी शुरू की थी और वे खुद आमिर खान के यहां बतौर बॉडीगार्ड काम कर रहे थे।

Latest Videos

दो साल आमिर खान के बॉडीगार्ड रहे रोनित रॉय

पिंकविला से बातचीत में रोनित रॉय ने कहा था, "मुझे दो साल तक आमिर खान के साथ रहने का सौभाग्य मिला। मैं उनका बॉडीगार्ड था। मैंने अपनी सिक्युरिटी कंपनी खोली, क्योंकि मेरे पास काम नहीं था तो मुझे कुछ तो करना ही था। मुझे आमिर खान के साथ वक्त बिताने का सौभाग्य मिला। उनसे मैंने सीखा कि काम को लेकर जुनून और लगन क्या होती है। कई मायनों में आमिर खान ने मेरे लिए रास्ता बनाया। उन्होंने मेरे लिए वह खिड़कियां खोल दीं और फिर मैंने बड़ी कारों और अपार्टमेंट्स के बारे में परवाह करना छोड़ दिया। फिर मैं अपनी क्राफ्ट सीखना चाहता था। खुशकिस्मती से उसी वक्त एकता कपूर मेरी जिंदगी में दो सबसे बड़े शो लेकर आईं। तब से मैंने सीखना शुरू किया और आज भी इसे बंद नहीं किया है।" आमिर के अलावा रोनित ने अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और प्रिटी जिंटा के बॉडीगार्ड के तौर पर भी काम किया है।

सिर्फ 6 रुपए लेकर मुंबई आए थे रोनित रॉय

रोनित रॉय ने एक बातचीत में यह भी बताया था कि जब वे मुंबई आए थे, तब उनकी पॉकेट में महज 6 रुपए थे। डायरेक्टर सुभाष घई उनके दोस्त हैं और शुरुआत के लगभग 4 साल वे उनके साथ ही रहे। उन्होंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू की और एक्टिंग प्रोजेक्ट्स की तलाश में लग गए। रोनित के मुताबिक़, करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडल के तौर पर की और वे एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए एक होटल में बर्तन भी धोया करते थे, जिससे उन्हें 600 रुपए मिल जाते थे। 

उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी अपनी मां को भेजी थी। इसी बीच उन्होंने ऑडिशन दिया और डायरेक्टर दीपक बलराज विज ने उन्हें फिल्म 'जान तेरे नाम' में बतौर लीड हीरो साइन कर लिया। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने तक दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए और यह बहुत बड़ी हिट साबित हुई। हालांकि, इसके बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काम नहीं मिला।

हार कर टीवी पर आए रोनित रॉय

रोनित ने एक इंटरव्यू में कहा था, "फिल्मों में एक्टर के तौर पर मैं फेल हो गया था और वहां मुझे और काम नहीं मिल रहा था। इसलिए मैंने टीवी का रुख किया और खुशकिसमती से मुझे यहां कुछ अच्छा काम मिला।" 

टीवी पर रोनित रॉय को पहला बड़ा रोल एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में मिला। इसमें वे ऋषभ बजाज बन प्रेरणा (श्वेता तिवारी) के साथ रोमांस करते नज़र आए। इस शो के हिट होते ही एकता ने उन्हें अगले शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कास्ट कर लिया और यह शो भी सक्सेसफुल रहा। रोनित रॉय फिलहाल फिल्मों में एक्टिव हैं और उन्हें पिछली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया था।

और पढ़ें…

जब एक्ट्रेस ने पति के सामने रखी शर्त - शादी के बाद मेरी फिल्म मत देखना

शाहरुख़ खान की 'जवान' को खा गई 'स्त्री 2', बनी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg