झारखंड के त्रिशूल ने KBC 16 में जीता 25 लाख, 50 लाख के इस सवाल पर किया क्विट

KBC16: बोकारो के सॉफ्टवेयर इंजीनियर त्रिशूल सिंह चौधरी ने KBC 16 में ₹25 लाख जीते। जानें कौन से सवालों के दिए उन्होंने सही जवाब और 50 लाख रुपये के किस सवाल पर अटक गए।

Anita Tanvi | Published : Sep 18, 2024 6:58 AM IST / Updated: Sep 18 2024, 12:32 PM IST

KBC 16: झारखंड के बोकारो के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर त्रिशूल सिंह चौधरी ने "कौन बनेगा करोड़पति 16" के 17 सितंबर, 2025 के एपिसोड में अपनी शानदार बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाया। उन्होंने शानदार खेल खेला और ₹25 लाख तक पहुंचने के बाद, पूरे आत्मविश्वास के साथ शो छोड़ने का निर्णय लिया। जानें त्रिशूल सिंह चौधरी से पूछे गये कुछ सवाल और उनके जवाब-

त्रिशूल के द्वारा सही उत्तर दिए गए सवाल:

Latest Videos

₹1.6 लाख का सवाल:

"2024 में, किस नोबेल पुरस्कार विजेता को बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया?"

A) अमर्त्य सेन

B) नर्गिस मोहम्मदी

C) मोहम्मद यूनुस

D) अभिजीत बनर्जी

उत्तर: C) मोहम्मद यूनुस

त्रिशूल ने सही उत्तर चुना, मोहम्मद यूनुस, जो बांग्लादेश के सलाहकार के रूप में नियुक्त किए गए थे।

₹12.5 लाख का सवाल:

"किस सम्राट ने 1617 में धूम्रपान और तंबाकू के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था?"

A) शेरशाह सूरी

B) अकबर

C) हुमायूं

D) जहांगीर

उत्तर: D) जहांगीर

त्रिशूल ने सही जवाब दिया कि जहांगीर ने 1617 में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया था।

₹25 लाख का सवाल:

"जॉर्ज वाशिंगटन ने किस शहर में संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी?"

A) न्यूयॉर्क

B) फिलाडेल्फिया

C) बाल्टीमोर

D) बॉस्टन

उत्तर: A) न्यूयॉर्क

त्रिशूल ने सही तरीके से बताया कि जॉर्ज वाशिंगटन ने न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

₹50 लाख का सवाल जिसपर अटके:

सवाल: "गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, किस दस्तावेज का सबसे अधिक अनुवाद हुआ है?"

A) अमरीकी संविधान

B) मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा

C) साम्यवादी घोषणापत्र

D) संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र

त्रिशूल सिंह चौधरी ने 16 में से 13 सवालों के दिए सही उत्तर 

त्रिशूल ने इस सवाल पर खेल छोड़ने का फैसला किया। सही उत्तर था B) मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा। हालांकि वह सही जवाब को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे, उनके प्रदर्शन की सराहना अमिताभ बच्चन ने की खूब प्रशंसा की। इतना ही नहीं त्रिशूल को बोलने के दौरान हकलाने की परेशानी थी जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने शो में कुछ नियम भी चेंज किये। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में त्रिशूल सिंह चौधरी ने 16 में से 13 सवालों के सही उत्तर दिए और ₹25 लाख की राशि घर ले गए।

ये भी पढ़ें

इस दिन से TV पर धमाका करेगा एकता कपूर का Naagin 7, ये हसीना करेगी लीड रोल

यह 8 सितारे हुए Bigg Boss 18 के लिए फाइनल, चौथा नाम करेगा हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
'अंग्रेज मर गए औलाद...' योगी के मंत्री का राहुल गांधी पर विवादित बयान । Raghuraj । Rahul Gandhi
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts