मेरी ब्रा का साइज़ भगवान ले रहे', एक्ट्रेस जिसके इस बयान पर मच गया था हंगामा

Published : Sep 17, 2024, 05:22 PM IST
Shweta Tiwari Controversies

सार

श्वेता तिवारी अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान भगवान कृष्ण को लेकर दिए एक बयान के बाद विवादों में घिर गईं थीं। इस बयान पर काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद श्वेता को माफ़ी मांगनी पड़ी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. श्वेता तिवारी टीवी की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में शुमार हैं। बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती और बढ़ती जा रही है। वे अपनी फिटनेस और सुंदरता से अपने फैन्स को दीवाना बनाए हुए हैं। अपनी बोल्डनेस के साथ-साथ श्वेता अपने विवादों की वजह से भी खूब चर्चा में रही हैं। एक वक्त था, जब उन्होंने भगवान कृष्ण को लेकर विवादित बयान दे दिया था। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि श्वेता तिवारी को पब्लिकली माफ़ी मांगनी पड़ी थी। आइए बताते हैं आखिर क्या है यह विवाद...

श्वेता तिवारी का भगवान पर विवादित बयान

यह तब की बात है, जब श्वेता तिवारी 2022 में अपनी वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' का प्रमोशन कर रही थीं और इसके लिए भोपाल पहुंची थीं। इस सीरीज में श्वेता के साथ स्टार प्लस के शो 'महाभारत' में भगवान कृष्ण का रोल कर चुके सौरभ राज जैन ने ब्रा फिटर की भूमिका निभाई थी, जो सीरीज में उनकी ब्रा का नाप भी लेते हैं। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्वेता तिवारी की जुबान फिसली और वे कह गईं, "मेरे ब्रा की साइज़ भगवान ले रहे हैं।"

श्वेता तिवारी के खिलाफ केस तक दर्ज हो गया था

श्वेता तिवारी के बयान वाला वीडियो वायरल हुआ तो इस पर हंगामा मच गया। लोगों ने ना केवल श्वेता को ट्रोल किया था, बल्कि उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा था और उनके खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में IPC के सेक्शन 295 (A) के तहत मुकदमा दर्ज भी हुआ था।

श्वेता तिवारी को मांगनी पड़ी थी माफ़ी

विवाद बढ़ने के बाद श्वेता तिवारी ने जनता से माफ़ी मांग ली थी। उन्होंने आधिकारिक माफीनामा जारी किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, "हालांकि, मुझे समझ आ गया है कि जब इसे संदर्भ से बाहर ले जाया जाता है तो अनजाने में लोगों की भावनाएं आहत हो जाती हैं। प्लीज यकीन मानिए कि मेरे शब्दों या कामों से किसी को ठेस पहुंचाने का मेरा कभी कोई इरादा नहीं रहा। इसलिए मैं उस बयान के लिए विनम्रतापूर्वक माफ़ी मांगती हूं, जिसकी वजह से अनजाने में लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।"

श्वेता ने माफिनामें के साथ बयान पर सफाई भी दी थी

श्वेता तिवारी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था, "मेरे ध्यान में आया कि मेरा एक बयान, जो मैंने अपने कलीग की पिछली भूमिका में सन्दर्भ में दिया था, उसे गलत तरीके से पेश किया गया। अगर सन्दर्भ देखा जाए तो कोई भी समझ जाएगा कि भगवान को लेकर दिया गया मेरा बयान सौरभ राज जैन के पिछले रोल के सन्दर्भ में था। लोग एक्टर्स के लिए उनके किरदार के नाम का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए मैंने उदाहरण के तौर पर वह इस्तेमाल किया। हालांकि, इसे पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया गया, जिसे देखकर मुझे दुख हुआ। मैं खुद भगवान को बेहद मानती हूं। इसलिए ऐसा कुछ नहीं है कि मैं जानबूझकर या अनजाने में ऐसा कुछ कहूं या करूं कि लोगों की भावनाएं आहत हो जाएं।"

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्वेता तिवारी को आगे अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में महत्वपूर्ण रोल में देखा जाएगा। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल नवम्बर में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

इन 8 फिल्मों में दिखा मोदीजी का जलवा, 2 में तो पीएम खुद नज़र आए!

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने बर्थडे पर काटा था प्राइवेट पार्ट वाला केक!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप