खूबसूरती में टीना और सुंबुल को मात देती हैं शालीन की पहली वाइफ, अब इस शख्स से करने जा रही है शादी

मुंबई : एक तरफ बिग बॉस 16 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स अनाउंस कर दिए गए हैं। जिसमें शालीन भनोट का नाम भी शामिल है। तो दूसरी ओर शालीन की एक्स वाइफ भी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है। आइए हम आपको मिलवाते हैं शालीन की ex-wife दलजीत कौर से...

 

Deepali Virk | Published : Feb 9, 2023 10:02 AM IST
19

बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट और दलजीत कौर ने साल 2009 में शादी की थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और 2015 में यह कपल अलग हो गया। दोनों का एक 8 साल का बेटा जेडन भी है। जिसकी देखभाल दलजीत कौर ही करती हैं।

29

बताया जाता है कि शालीन भनोट बहुत एग्रेसिव थे और उन पर दलजीत ने घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप भी लगाए थे। जिसके चलते दोनों का तलाक हो गया।
 

39

अब शालीन भनोट बिग बॉस 15 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक है और जरूर वह इस सीजन ट्रॉफी भी जीतना चाहते हैं। इस सीजन वह कई चीजों को लेकर सुर्खियों में रहे। चाहे सुंबुल तौकीर खान के साथ उनकी दोस्ती हो या टीना दत्ता के साथ क्लोज हो ना हो।

49

वहीं दूसरी ओर दलजीत कौर अपनी लाइफ में बहुत आगे बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि दिलजीत मार्च में लंदन के रहने वाले निखिल पटेल के साथ शादी करने वाली है।

59

बता दें कि निखिल पटेल दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी 13 साल की है जबकि छोटी बेटी 8 साल की है। वहीं, दलजीत का बेटा जेडन निखिल को पापा कहकर ही बुलाता है।

69

दलजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मेरे बेटे को हमेशा पिता के प्यार की कमी महसूस होती थी। मुझे डर लगता था। मैं चाहती थी कि उसे एक अच्छा पिता और मुझे एक अच्छा पति मिले। निखिल में उन्हें एक परफेक्ट पार्टनर मिला।

79

बता दें कि दलजीत कौर का जन्म 15 नवंबर 1982 को लुधियाना में हुआ। उन्होंने दार्जिलिंग से अपनी स्कूलिंग की। इसके बाद दिल्ली के श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने एक्टिंग में दिलचस्पी आई और उन्होंने मुंबई का रुख किया।

89

2004 में दलजीत ने मनसा नाम के सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कुमकुम प्यारा सा बंधन में सिया का रोल निभाया। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता इस प्यार को क्या नाम दूं में अंजली झा की भूमिका निभा कर मिली।

99

सोशल मीडिया पर भी दलजीत की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.3 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं, जिनके लिए अक्सर वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

ये भी पढ़ें: कौन है स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला, भारत नहीं इस देश के है रहने वाले

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos