स्वानंद किरकिरे एक्टर के साथ-साथ सिंगर, सॉन्ग राइटर और असिस्टेंट प्रोड्यूसर भी हैं। स्वानंद किरकिरे ने 'बावरा मन', 'पियू बोले' और 'बहती हवा का सा था वो' जैसे कई हिट सॉन्ग लिखे हैं। वहीं उन्होंने 'ओ री चिरैया' और 'खोया खोया चांद' जैसे पॉपुलर सॉन्ग्स गाए हैं।