कौन थे 10 साल के टीवी एक्टर वीर शर्मा, जिनकी आग हादसे में बड़े भाई के साथ हो गई मौत?

Published : Sep 28, 2025, 07:41 PM IST
Veer Sharma

सार

TV Actor Veer Sharma और उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा की कोटा में आग लगने से दम घुटने से मौत हो गई। मां अभिनेत्री रीता शर्मा हैं। पिता ने बच्चों की आंखें डोनेट करने की इच्छा जताई। घटना से टीवी इंडस्ट्री में शोक ।

Veer Sharma Death News: टीवी इंडस्ट्री से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 10 साल के टीवी एक्टर वीर शर्मा और उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा की राजस्थान के कोटा में आग हादसे में मौत गई है। घटना शनिवार रात की है। बताया जा रहा है कि कोटा के अनंतपुरा स्थित बहुमंजिला इमारत में शनिवार रात आग लगी। इसी बिल्डिंग के चौथे माले पर वीर और शौर्य रुके हुए थे और वे वहां अकेले ही थे। पुलिस की मानें तो दोनों बच्चों की मौत घने धुएं के चलते दम घुटने से हुई है।

पड़ोसियों ने बच्चों को बाहर निकाला

पुलिस ने अपने बयान में यह भी कहा कि जब पड़ोसियों ने अपार्टमेंट से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने तुरंत ही दरवाजा तोड़कर बच्चों को वहां से बाहर निकाला, जो अचेत अवस्था में थे। तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चों की मां रीता शर्मा एक्ट्रेस हैं और वे मुंबई में थीं। जबकि उनके पिता जीतेन्द्र शर्मा कोटा के एक प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट में फैकल्टी के तौर पर काम करते हैं और वे कोई इवेंट अटेंड करने के लिए गए थे।घटना के बाद जीतेन्द्र शर्मा ने अपने दोनों बच्चों की आंखें दान करने का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़ें : अर्चना पूरन सिंह के इस 'फैमिली मेंबर' का 9 साल की उम्र में निधन, बेटे ने बताया क्या हुआ था

अपार्टमेंट में आखिर आग कैसे लगी?

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तहकीकात में यह बात सामने आई है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। पुलिस ने अपने बयान में कहा, "ड्राइंग रूम पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया है। जबकि फ़्लैट के अन्य हिस्सों में भी आग ने अपने निशान छोड़ दिए हैं।" अनंतपुरा थाना के प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने आशंका जताई है कि यह आग बिजली की खराबी के कारण लगी थी।

किन टीवी शोज में दिखाई दिए थे वीर शर्मा

वीर शर्मा ने माइथोलॉजिकल शो 'वीर हनुमान' में लक्ष्मण के बचपन का किरदार निभाया था। वे सैफ अली खान की एक अपकमिंग फिल्म में उनके बचपन के रोल में भी दिखाई देंगे। वीर के बड़े भाई शौर्य शर्मा आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। बात उनकी मां रीता शर्मा की करें तो उन्हें 'क्रैश कोर्स', 'क्राइम्स एंड कंफेशंस और 'चाहतें' जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है।

FAQs

चाइल्ड आर्टिस्ट वीर शर्मा  की मौत कैसे हुई?

कोटा में एक अपार्टमेंट में आग लगने के बाद घने धुएं की वजह से वीर शर्मा और उनके भाई की मौत हो गई। 

वीर शर्मा ने किस सीरियल में काम किया था?

10 साल के वीर शर्मा ने ‘वीर हनुमान’ सेरियल में लक्ष्मण के बचपन का रोल निभाया था। 

वीर शर्मा के पैरेंट्स क्या करते हैं?

वीर शर्मा की मां रीता शर्मा एक्ट्रेस हैं। पिता जीतेन्द्र शर्मा कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में फैकल्टी हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?