कौन कर रहा दावा बिग बॉस 19 से कम वोटिंग नहीं बल्कि इसलिए आउट होंगे आवेज दरबार?

Published : Sep 28, 2025, 03:31 PM IST
bigg boss 19 awez darbar eviction reason

सार

बिग बॉस 19 में रविवार को वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है। फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की स्टारकास्ट शो में घरवालों के साथ मस्ती करने आएगी। साथ ही घर से एक सदस्य को बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा। ये कौन इसका नाम भी सामने आ गया है।

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में रविवार को वीकेंड का वार में जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की स्टारकास्ट के साथ शो में आ रहे हैं। इससे जुड़े कई प्रोमो वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक खबर और सामने आ रही हैं कि रविवार को शो में एविक्शन का डे होता है और इस बार आवेज दरबार घर से बाहर जाने वाले हैं। आवेज के आउट होने को लेकर ये खबरें भी है कि उन्हें कम वोटिंग की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण से आउट किया जा रहा है।

क्या है आवेज दरबार के बिग बॉस 19 से बाहर जाने का सच

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आवेज दरबार का बिग बॉस 19 का सफर खत्म हो चुका है। बताया गया कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में उनको सबसे कम वोट मिले थे, जिसकी वजह से वे घर से बेघर होंगे। वहीं, अब ये दावा किया जा रहा है कि उनको कम वोटों की वजह से नहीं बल्कि अलग कारण से घर से बाहर किया जा रहा है। बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रहे एडी कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर आवेज के एविक्ट का कारण शेयर किया है। वीडियो में वे बता रहे हैं- 'बिग बॉस 19 से खबर आ रही हैं कि आवेज दरबार घर चले गए हैं, एलिमिनेट हो गए हैं, ये सबको पता है। लेकिन क्या आपको इनसाइडर न्यूज पता है। हमारे कानों तक ये खबर आई हैं कि आवेज क्यों चले गए हैं। अगर बिग बॉस वालों को पता था कि आवेज कम वोट के हिसाब से घर चले जाएंगे तो उनकी भाभी गौहर खान को क्यों बुलाया, उनकी गेम को ठीक करने। वो नहीं बुलाते, सही कहा। हमें पता चला है कि उनकी फैमिली वालों ने जोर लगाया और अपने बेटे को घर बुलाया, क्योंकि जो भी न्यूज में आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि एक वाइल्ड एंट्री होने वाली है, जो आवेज की इज्जत और फ्यूचर खराब कर सकती हैं'।

 

 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: किसी ने नहीं छोड़ा तान्या मित्तल को, नेशनल टीवी पर उड़ाई जमकर खिल्ली

 

 

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में होगा धमाका

वीकेंड का वार में रविवार को जमकर मस्ती-मजाक और धमाका होने वाला है। फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की स्टारकास्ट के अलावा गौहर खान, अभिषेक मल्हान और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी शो में नजर आने वाले हैं। शो में सेलिब्रिटीज घरवालों के साथ मजे करेंगे, साथ होस्ट सलमान खान के साथ भी मस्ती और डांस करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: किसने की तान्या मित्तल की सरेआम बेइज्जती, सलमान खान भी नहीं रोक पाए हंसी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?