सलमान खान के बिग बॉस 19 में कई मजेदार धमाके और जबदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। पूरे हफ्ते के बाद सभी को वीकेंड का वार का इंतजार रहता है। शनिवार को होस्ट ने कुछ घरवालों की खिंचाई की। वहीं, रविवार को इसमें कुछ सेलिब्रिटीज गेस्ट आने वाले हैं।
टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने पांचवें वीक में पहुंच गया है। शो वक्त के साथ काफी मजेदार होता रहा है। पूरे वीक घरवाले खूब गदर मचाते हैं और वीकेंड का वार में सलमान खान आकर इन सबकी टांग खिंचाई करते हैं। शनिवार को सलमान ने कुछ कंटेस्टेंट्स को समझाया और उनके गेम को लेकर कमेंट्स किए। वहीं, रविवार को भी शो में काफी कुछ देखने को मिलेगा। शो से जुड़े कुछ नए प्रोमो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल, तान्या मित्तल की सरेआम बेइज्जती करते नजर आ रहे हैं।
क्या है बिग बॉस 19 के नए प्रोमो वीडियो में
रविवार को बिग बॉस 19 में होने वाले वीकेंड का वार से जुड़े कुछ प्रोमोज सामने आए आए। जियो हॉटस्टर ने एक प्रोमो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- वीकेंड का वार पर छाई खुशी की बहार, जब अभिषेक और हर्ष लाए हंसी की बौछार। प्रोमो में देखा जा सकता है कि स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजरार एंट्री लेते हैं और प्रणित मोरे से पूछते हैं- कितने साल से कॉमेडी कर रहा है तो वो कहते हैं 7 साल से। इस पर हर्ष जवाब देते हैं- पहली बार तेरे पर प्राउड फील कर रहे हैं हम। वे बसीर अली का मजाक बनाते हुए कहते हैं- मेरे पिताजी परसो चिल्लाए घर के अंदर और बोले फटाफट आ जाओ बसीर ने कपड़े पहन लिए हैं। हर्ष ने तान्या मित्तल की तो जमकर बेइज्जती की। वे बोले- मेरी मां मिस इंडिया रह चुकी है, मेरी 3 बहनें मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं, इसी बीच अभिषेक मल्हान उन्हें बीच में टोकते हुए कहते- भाई कितनी फेंकेगा। वे तुरंत जवाब देते हैं- भाई मैं कितनी भी फेंक लूं तान्या से ज्यादा नहीं फेंक सकता। जब से आप घर के अंदर गई है, बाय गॉड बाहर हमारे देश की जीडीपी गिर गई है। ये सुनते ही घरवालों के साथ सलमान भी ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं और तान्या का चेहरा देखने लायक होता है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: 'आपने बहुत रायता फैलाया है..सलमान ने किसकी लगाई क्लास
बिग बॉस 19 के घर से कौन होगा बाहर
पिछला वीकेंड का वार को फराह खान ने होस्ट किया था और उन्होंने 2 कंटेस्टेंट नगमा और नतालिया को घर से बाहर का रास्त दिखाया था। वहीं, रविवार को होने वाले वीकेंड का वार में सलमान खान एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर का दिखाने वाले हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार आवेज दरबार एविक्ट हो सकते हैं। हालांकि, फाइनल जानकारी रात को होने वाले वीकेंड का वार में सामने आएगी।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घरवालों हो जाओ होशियार, क्लास लगाने आ रहे 2 पावरफुल Ex कंटेस्टेंट
