Bigg Boss 19: किसी ने नहीं छोड़ा तान्या मित्तल को, नेशनल टीवी पर उड़ाई जमकर खिल्ली

Published : Sep 28, 2025, 12:07 PM IST
salman khan bigg boss 19 weekend ka vaar update

सार

बिग बॉस 19 में रविवार को वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है। शो से जुड़ा नया प्रोमो वीडियो आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि घरवालों से मिलने अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की स्टारकास्ट आ रही है। ये मूवी 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।

दर्शक पूरे वीक बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े, हाथापाई और आपसी तनाव देखते हैं। वहीं, वे शनिवार-रविवार को होने वाले वीकेंड का वार का सबसे ज्यादा इंतजार करते हैं। इसमें होस्ट सलमान खान आकर घरवालों की खबर लेते हैं और कुछ की तो जमकर खिंचाई भी करते हैं। इसी बीच शो से जुड़े नए प्रोमो वीडियोज सामने आए हैं। इसमें देखा जा सकता है कि फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की स्टारकास्ट शो में पहुंची है। सभी तान्या मित्तल की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार का न्यू प्रोमो

रविवार को होने वाले बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार से जुड़े कुछ प्रोमो सामने आए हैं। इसमें फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी सी स्टारकास्ट वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल नजर आ रहे हैं। एक प्रोमो में वरुण, प्रणित मोरे की तरफ इशारा करते हुए कहते- सर इसने मेरे पर भी जोक मारा। इस पर प्रणित कहते हैं- मैं बॉलीवुड के सारे जोक्स भूल चुका हूं। फिर मनीष पॉल, तान्या मित्तल का मजाक उड़ाते हुए पूछते है- जब आपको मूवी देखनी होती है तब क्या पूरा थिएटर बुक करा लेती हैं। रोहित बीच में बोलते हैं- थिएटर खरीद ही लिया होगा आपने। फिर सलमान खान की पीछे नहीं रहते, कहते हैं- हिंदुस्तान के जितने भी थिएटर है सब खरीद लो और सिर्फ मेरी ही पिक्चर लगेगी उसमें। ये सुनते पूरे घरवाले हंसना लगते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: किसने की तान्या मित्तल की सरेआम बेइज्जती, सलमान खान भी नहीं रोक पाए हंसी

 

 

तान्या मित्तल का उड़ाया मजाक

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें वरुण घरवालों से कहते हैं- एक-दूसरे पर निशाना लगाइए और शायरी ठोकिए। मृदुल तिवारी, तान्या का मजाक उड़ाते हुए शायरी बोलते हैं- मैं तो हारी हूं, बेचारी हूं, सबसे बड़ी दुखयारी हूं, इधर रोऊंगी उधर रोऊंगी और रात में चुगली करके मस्त रोऊंगी। इसपर मनीष बोलते हैं- भई मेरे को कोई ऐसा शेर मरता तो मैं खुद को मार लेता। अमाल मलिक शेर सुनाते हैं- बातें करते ये सब मेरे अग्रेशन की मगर करते खुद पीछे से वार है, इतना सोचने की जरूरत नहीं है जनाब, नाम इनका नेहल, प्रणित और आवेज दरबार हैं। आखिरी शायरी मनीष, नेहल को लेकर सुनाते हैं- मैं आपके लिए जी सकता हूं, आपके लिए मर सकता हूं, आपके लिए कुछ भी कर सकता हूं और अगर आप ना मानी तो ये फॉर्मूला किसी और पर अप्लाई कर सकता हूं। प्रोमो वीडियोज पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घरवालों हो जाओ होशियार, क्लास लगाने आ रहे 2 पावरफुल Ex कंटेस्टेंट

  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले OTT पर कहां देखें, कितनी है प्राइज मनी, जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू