क्या जल्दी हो जाएगा बिग बॉस 18 का The End, वजह जान घूम जाएगा माथा

Published : Nov 15, 2024, 03:21 PM IST
salman khan show bigg boss 18 will endup

सार

बिग बॉस 18 की टीआरपी रेटिंग कम होने के कारण मेकर्स इसे जल्दी खत्म करने की सोच रहे हैं। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घर में लड़ाई-झगड़े के बावजूद दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकाम रहा शो।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में वैसे तो हर सीजन की तरह इस सीजन में कंटेस्टेंट्स जमकर धमाल चौकड़ी मचा रहे है। रोज घर में लड़ाई-झगड़ा और एक-दूसरे के साथ गाली-गलौच करना कम नहीं हो रहा है। इन सबके बावजूद शो को टीआरपी रेटिंग में जगह नहीं मिल रही है। इसी बीच बिग बॉस को लेकर करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स शो को लंबा खींचने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स शो का फिनाले जल्दी ही करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके पीछे की क्या वजह है, इसकी जानकारी भी सामने आई है।

क्यों जल्दी बंद होगा Bigg Boss 18

सलमान खान के शो बिग बॉस की अपनी फैन फ्लोइंग है। हर साल फैन्स शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं,कंटेस्टेंट्स और बिग बॉस दोनों ही अपने-अपने टास्क से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। पिछले कुछ सालों में देखा गया कि शो का टाइम तय समय से आगे बढ़ाया लगा, लेकिन सीजन 18 को लेकर ऐसा नहीं लग रहा है कि इसका शो टाइम आगे बढ़ाया जाएगा। कहा जा रहा है कि मेकर्स इस बार के सीजन को जल्दी वाइंडअप करने के मूड में है। इसी वजह भी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के घर में वो सबकुछ हो रहा है, जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी इसे टीआरपी में जगह नहीं मिल रही है और इसे जल्दी ही बंद किया जा सकता है। हालांकि, मेकर्स या फिर चैनल की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, रजत दलाल, तेजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, ऐलिस कौशिक, करणवीर मेहरा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावर्ते, शाहजादा धामी शामिल हुए थे। इसमें से 6 प्रतिभागी एविक्ट हो चुके हैं। वहीं, छठे हफ्ते एलिमिनेशन के लिए रजत दलाल, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, तेजिंदर बग्गा, कशिश कपूर नॉमिनेट हुए हैं।

ये भी पढ़ें...

इश्क के नशे ने किया बर्बाद, 26 साल से गुमनाम 'राजा हिंदुस्तानी' की ये हसीना

2024 की सबसे कमाऊ 10 फिल्में, सबको पछाड़ NO.1 बनी ये लो बजट मूवी

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज