
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में वैसे तो हर सीजन की तरह इस सीजन में कंटेस्टेंट्स जमकर धमाल चौकड़ी मचा रहे है। रोज घर में लड़ाई-झगड़ा और एक-दूसरे के साथ गाली-गलौच करना कम नहीं हो रहा है। इन सबके बावजूद शो को टीआरपी रेटिंग में जगह नहीं मिल रही है। इसी बीच बिग बॉस को लेकर करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स शो को लंबा खींचने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स शो का फिनाले जल्दी ही करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके पीछे की क्या वजह है, इसकी जानकारी भी सामने आई है।
सलमान खान के शो बिग बॉस की अपनी फैन फ्लोइंग है। हर साल फैन्स शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं,कंटेस्टेंट्स और बिग बॉस दोनों ही अपने-अपने टास्क से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। पिछले कुछ सालों में देखा गया कि शो का टाइम तय समय से आगे बढ़ाया लगा, लेकिन सीजन 18 को लेकर ऐसा नहीं लग रहा है कि इसका शो टाइम आगे बढ़ाया जाएगा। कहा जा रहा है कि मेकर्स इस बार के सीजन को जल्दी वाइंडअप करने के मूड में है। इसी वजह भी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के घर में वो सबकुछ हो रहा है, जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी इसे टीआरपी में जगह नहीं मिल रही है और इसे जल्दी ही बंद किया जा सकता है। हालांकि, मेकर्स या फिर चैनल की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, रजत दलाल, तेजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, ऐलिस कौशिक, करणवीर मेहरा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावर्ते, शाहजादा धामी शामिल हुए थे। इसमें से 6 प्रतिभागी एविक्ट हो चुके हैं। वहीं, छठे हफ्ते एलिमिनेशन के लिए रजत दलाल, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, तेजिंदर बग्गा, कशिश कपूर नॉमिनेट हुए हैं।
ये भी पढ़ें...
इश्क के नशे ने किया बर्बाद, 26 साल से गुमनाम 'राजा हिंदुस्तानी' की ये हसीना
2024 की सबसे कमाऊ 10 फिल्में, सबको पछाड़ NO.1 बनी ये लो बजट मूवी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।