रूही ने बेटी को जन्म दिया, जिसके लिए अरमान बेहद पजेसिव हो गया है। मदर्स डे पर वो सब से भिड़ जाएगा, जिससे अभीर को गुस्सा आएगा और वो अपने पहले बच्चे को याद करेगी। वहीं चारु के फोन में कियारा, अभीर का मैसेज पढ़ लेगी।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही ने एक बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में अरमान की खुशी का ठिकाना नहीं है। हालांकि, वो बच्चे के लिए इतना पजेसिव हो गया है कि यह देखकर सभी परेशान हैं।
24
अब शो में मदर्स डे का सेलिब्रेशन दिखाया जाएगा, जिसमें सभी लोग घर की मां को स्पेशल फील कराएंगे। वहीं अरमान का सारा दिमाग पूकी में लगा रहेगा और वो उसके लिए सारे घर वालों से भिड़ जाएगा।
34
इसके बाद अरमान, दादी सा से भी बहस करेगा। यह सब देखकर अभीरा को गुस्सा आ जाएगा। फिर अभीरा, पूकी के पास जाएगी और उसके साथ समय बिताएगी। इस दौरान उसे अपने पहले बच्चे की याद आने लगेगी।