YRKKH: अभीरा से माफी मांगेगी रूही, आएंगे 5 MAHA Twist

Published : Apr 28, 2025, 03:12 PM IST

अबीर-कियारा के रिश्ते में दरार! अभीरा ने दिया तलाक का सुझाव। रूही को अपनी गलती का एहसास, मांगी अभीरा से माफ़ी। दक्ष पर आने वाला था खतरा, अरमान बना मददगार।

PREV
16

अब शो में दिखाया जाएगा कि जब सभी अबीर खरी खोटी सुना रहे होते हैं, तब वहां पर अभीरा आ जाती है और कहती है कि अगर अबीर और कियारा साथ में खुश नहीं हैं तो उन्हें तलाक लेकर अलग हो जाना चाहिए।

26

वहीं जब रूही को अबीर-चारू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चलेगा, तो रूही को अपनी गलती का पछतावा होने लगेगा। रूही रोने लगेगी और कहेगी कि उसने अभीरा के साथ बहुत गलत किया है।

36

इसके बाद रूही जाकर अभीरा से माफी मांगेगी। फिर वो अभीरा से कहेगी कि उसकी वजह से उन दोनों की लड़ाइयां हुईं। हालांकि, इन बातों को अभीरा समझ नहीं पाएगी।

46

फिर अभीरा वहां से चली जाएगी और रूही रोते हुए अपने मरे हुए पति रोहित से भी माफी मांगेगी। वो रोहित की फोटो से कहेगी कि वो खुद को बदलने की कोशिश करेगी।

56

इसके बाद अरमान, अभीरा से दक्ष को संभालने के लिए कहेगा, लेकिन अभीरा उसे किसी काम के लिए स्टाफ के साथ छोड़ देगी और फिर स्टाफ उसे अकेला छोड़कर चला जाएगा। इस दौरान दक्ष पर एक कुर्सी गिरने वाली होगी। ऐसे में अरमान उसे बचा लेगा।

66

इसके बाद अरमान गुस्से से लाल हो जाएगा और अभीरा पर गैर जिम्मेदार होने के लिए चिल्लाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि फिर शो में क्या ट्विस्ट आते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories