वो 10 बातें जिसने Bahubali 2 को बनाया सबसे खास,Prabhas ने छोड़ा ये काम
बाहुबली 2 की रिलीज को 8 साल पूरे हो गए है। साल 2017 में 28 अप्रैल को थिएटर सफलता के झंडे गाड़ने वाली ये मूवी अपने, भव्य सेट, अद्भुत VFX और प्रभास की एक्टिंग के लिए जानी जाती है।फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी।

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने भारत ही नहीं दुनिया भर में सक्सेस हासिल की थी। इस मूवी की मेकिंग में खूब मेहनत की गई थी। करीब 2000 लोगों के क्रू के साथ फिल्म की शूटिंग की गई थी। 10 पॉइंट में जानिए बाहुबली क्यों बनी इतनी खास..
हजारों लोगों की मेहनत से बने भव्य सेट
साबू साइरिल की मदद से बाहुबली 2: द कन्क्लूजन फिल्म का सेट डिजाइन किया गया था। 2000 लोगों ने दिन रात मेहनत करके ये सेट तैयार किया था।
दुनियाभर की बड़ी कंपनियों ने बनाए जीएफएक्स
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन में सबसे चौंकाने वाले थे इसके विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स ), जिसे दुनियाभर के 35 टॉप स्टूडियोज ने तैयार किया था। इसमें करीब 2500 से अधिक शॉट्स इस्तेमाल किया गया था।
क्लाइमेक्स में फूक दिए इतने करोड़
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के क्लाइमेक्स सीन के शूट में करीब 30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
हिंदी में जब की गई प्रभास की आवाज
हिंदी बेल्ट में बाहुबली (प्रभास ) के एक्शन सीन के साथ शानदार डायलॉग डिलीवरी भी पसंद की गई थी। दरअसल हिंदी में प्रभास की आवाज को शरद केलकर ने डब किया था।
दोनों मूवी की एक साथ चलती रही शूटिंग
बाहुबली फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट शूट होने में तकरीबन 5 साल लगे थे।
भारत की दूसरी सबसे कमाऊ मूवी
बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 1788.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। आमिर खान की दंगल ने ही इस मूवी से ज्यादा कमाई की है।
माउथ पब्लिसिटी ने दिलाई ज़बरदस्त सफलता
बाहुबली 2 के धांसू सीन को फेसबुक पर खूब शेयर किया गया था। यही वजह है कि ये मूवी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी।
प्रभास ने कोई दूसरा प्रोजेक्ट में नहीं लगाया हाथ
एस एस राजामौली की फिल्म के लिए प्रभास ने पूरा दम झौंक दिया था। उन्होंने फिल्म कंपलीट होने तक कोई और मूवी या प्रोजेक्ट पर काम शुरु नहीं किया, ताकि वह बाहुबली से पर ही पूरा फोकस कर सकें।
ड्रेस और ज्वेलरी
बाहुबली 2 के इसके पहले पार्ट से ज्यादा कलरफुल बनाया गया था। इसमें फीमेल एक्टर ने 1500 से ज्यादा टाइप की ज्वेलरी पहनी थी।
पहले पार्ट ने छोड़ दिया सबसे मुश्किल सवाल
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, पहले पार्ट के बाद ये सवाल सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ था। रिलीज के पहले मूवी नेसैटेलाइट, म्यूजिक और थिएट्रिकल राइट्स के जरिए 500 करोड़ का कलेक्शन किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

