YRKKH TWIST: अरमान को अपने जाल में ऐसे फंसाएगी रूही, होगाा जमकर ड्रामा

Published : Apr 17, 2025, 01:29 PM IST

YRKKH TWIST: रूही, अरमान को पाने के लिए चालें चल रही है, वहीं अभीरा को कावेरी ताने मार रही है। अभीर और चारू का छिपा रोमांस भी खुलने वाला है। क्या अभीरा अपनी शादी बचा पाएगी?

PREV
16

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित की मौत के बाद रूही को अकेलापन सता रहा है। ऐसे में अभीरा उसका ध्यान रख रहा है। वहीं यह सब देखकर अभीरा को जलन हो रही है।

26

अब शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा साथ में समय बिताएंगे। यह सब देखकर रूही को लगेगा कि वो अकेली हो गई है। इसके बाद उसे लगने लगेगा कि वो अभी भी अरमान से प्यार करती है।

36

इसके बाद से रूही, अरमान को पाने के लिए चालें चलने लगेगी। इसके बाद घर के सभी लोग एक फंक्शन रखेंगे। इस दौरान रूही, अरमान को करीब लाने के लिए खूब नौटंकी करेगी।

46

वहीं दूसरी तरफ अभीरा तकिया का इस्तेमाल करके अपने नकली बेबी बंप पकड़कर नाचेगी। इस दौरान वहां पर कावेरी आ जाएगी और उसे प्रेग्नेंसी का मजाक उड़ाने के लिए डांटने लगेगी। इसके साथ ही वो उसे कभी मां न बन पाने को लेकर भी खरी खोटी सुनाएगी। इससे अभीरा बुरी तरह टूट जाती है।

56

इसके साथ ही अभीर और चारू, कियारा से छिपकर एक-दूसरे से मिलेंगे और रोमांस करेंगे। हालांकि, यह सच ज्यादा दिन तक छुप नहीं पाएगा और परिवार के लोगों को इसकी भनक लग जाएगी।

66

ऐसे में अब देखना खास होगा कि अभीरा इन चीजों के बाद कैसे संभालेगी और रूही को अपनी और अरमान की लाइफ से कैसे दूर करके अपनी शादी बचाएगी। वहीं चारू-अबीर का सच जानने के बाद क्या तमाशे होंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories