Twist: Anupamaa के घर मे चोरी का होगा पर्दाफाश, कौन है असली गुनहगार

Published : Apr 16, 2025, 01:55 PM ISTUpdated : Apr 16, 2025, 01:56 PM IST

Anupamaa Spoiler alert: अनुपमा में खूब ड्रामा! पराग ने ख्याती को घर से निकाला। आर्यन, पराग का बेटा बनकर हक जताएगा और माही से प्यार का इज़हार करेगा। क्या अनुपमा, माही-आर्यन का राज़ पकड़ेगी?

PREV
15

अनुपमा में खूब हंगामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पराग को ख्याती का सच पता चल गया है। इस वजह से पराग ने ख्याती को घर से बाहर निकाल दिया है।

25

अब शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम और आर्यन के झगड़े के बाद प्रेम पराग के लिए खाना लेकर जाएगा, तो आर्यन को वहां देखकर उसे गुस्सा आ जाएगी। वहीं आर्यन, पराग का बेटा बनकर उस पर हक जताएगा।

35

इसके बाद आर्यन, माही को प्यार का यकीन दिलाएगा। वहीं माही कोठारी परिवार की बहू बनने का सपना देखेगी और आर्यन का इस्तेमाल करना शुरू कर देगी।

45

हालांकि, कुछ समय बाद अनुपमा-ख्याती को पता चल जाएगा कि आर्यन और माही का अफेयर चल रहा है। ऐसे में देखना खास होगा कि अनुपमा इस पर क्या कदम उठाएगी।

55

वहीं अनुपमा के घर में ईशानी चोरी करने की कोशिश करेगी, लेकिन राघव की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा और ईशानी रंगे हाथ पकड़ी जाएगी। ऐसे में अनुपमा उसे खूब खरी खोटी सुनाएगी।

Read more Photos on

Recommended Stories