Anupamaa Twist: इस शख्स से होगी प्रेम की हाथापाई, होगा नया बवाल
अनुपमा में राघव के साथ रहने से तोषू परेशान है। पराग का एक्सीडेंट होने पर ख्याती उससे माफी मांगने जाती है, पर बा उसे रोकती हैं। प्रेम और आर्यन के बीच हाथापाई! ऐसे में आइए जानते हैं कि आगे क्या-क्या होता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अनुपमा में हर रोज नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ख्याती को पराग ने घर से बाहर निकाल दिया है। वहीं राघव ने अपने पास्ट के बारे में अनुपमा को बता दिया है, जिसे वो शॉक हो गई है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि ख्याती, अनुपमा के साथ रह रही है। इस दौरान वो बार-बार राघव को देखकर सोचेगी कि उसने उसे कहां देखा है। वहीं तोषू, अनुपमा से राघव को निकालने के लिए कहता है।
वहीं दूसरी तरफ पराग, अनुपमा के घर ख्याती को देखने आएगा। हालांकि, इस दौरान उसे रााघव दिख जाएगा। ऐसे में उसकी कार का एक्सीडेंट हो जाएगा। इसके बाद ख्याती को जैसे ही पता चलेगा कि पराग का एक्सीडेंट हो गया है, तो वो कोठारी हाउस जाएगी और पराग से माफी मांगने के लिए कहेगी।
हालांकि, बा उसे मिलने नहीं देंगी। इसके बाद बा भी ख्याती को खरी खोटी सुनाने लगती हैं। ऐसे में अनुपमा, उसके सपोर्ट में उतरती है। इस दौरान प्रेम, ख्याती को पराग से मिलवाने ले जाता है, तभी आर्यन उन्हें रोक देता है।
इस दौरान प्रेम को गुस्सा आ जाता है और वो उसे धक्का मार देता है। इसके बाद ख्याती, पराग से मिलती है और उसकी हालत देखकर खूब रोने लगती है। इसके बाद पराग को होश आता है और वो ख्याती को देखकर चिल्लाने लगता है।
वहीं पराग की यह हालत देखकर आर्यन, गुस्सा हो जाता है और ख्याती को भला बुरा कहने लगता है। यह सब प्रेम को बर्दाश्त नहीं होता है और वो आर्यन को खूब मारता है। ऐसे में देखना खास होगा कि इसके बाद कहानी में क्या ट्विस्ट आएगा।