YRKKH: इस शख्स की वजह से फूट-फूटकर रोएगी अभीरा, आएंगे 3 MAHA TWIST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler: रूही की तबीयत बिगड़ने पर अरमान उसे डॉक्टर के पास ले जाता है, जहां वे बच्चे की धड़कन सुनते हैं। अभीरा को जब यह पता चलता है तो वह भावुक हो जाती है। क्या होगा आगे?
- FB
- TW
- Linkdin
)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित के जाने के बाद अरमान-अभीरा मिलकर रूही का ध्यान रख रहे हैं और उसे बेबीमून पर ले गए हैं, क्योंकि रूही उनकी सरोगेट मदर है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि रूही कॉफी पी लेती है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो जाती है। ऐसे में अरमान उसे डॉक्टर के यहां लेकर जाता है। इस दौरान डॉक्टर उन्हें बच्चे की धड़कन भी सुनाती है। ऐसे में अरमान काफी इमोशनल हो जाता है।
इसके बाद अरमान, रूही को लेकर होटल जाता है। इस दौरान वहां पर अभीरा होती है। ऐसे में रूही उसे देखकर जीरा पानी पीने लगेगी और उससे माफी मांगेगी। फिर अभीरा को पता चलेगा कि उन लोगों ने पहली बार बच्चे की हार्टबीट सुनी, तो उसे बुरा लगेगा और वो फूट-फूटकर रोने लगेगी।
इस दौरान अरमान, अभीरा के साथ खड़ा रहेगा और उसे अच्छा महसूस कराएगा। इसके बाद वो बच्चे की हार्टबीट की रिकॉर्डिंग दिखाएगा। यह सुनकर अभीरा खुश हो जाएगी। वहीं रूही यह सब दूर से देखेगी और उसे यह हजम नहीं होगा।
वहीं दूसरी तरफ कृष वकील बनने का फैसला करेगा। यह सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे। इस दौरान चारू, कृष को अपना फैसला बदलने के लिए कहेगी, लेकिन वो किसी की नहीं सुनेगा।