- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन सी है अक्षय कुमार की वो फिल्म जो खुद रीमेक थी, फिर इसी के बने 5 Remake
कौन सी है अक्षय कुमार की वो फिल्म जो खुद रीमेक थी, फिर इसी के बने 5 Remake
Film Hera Pheri Remake:अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर लाइमलाइट में बने हैं। इसी बीच आपको उनकी फिल्म हेरा फेरी के बारे में बताने है, जो खुद रीमेक थी और फिर इसी फिल्म के 5 रीमेक बने।

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। डायरेरक्टर करण सिंह त्यागी की ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमघरों में रिलीज हो रही है।
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 की रिलीज से पहले आपको उनकी फिल्म हेरा फेरी के बारे ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं। आइए, जानते हैं डिटेल में...
2000 में आई अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी आई थी। जब फिल्म आई तो इसे लेकर कोई बज नहीं था, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को जबरदस्त रिपॉन्स मिला। 7.5 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 21.4 करोड़ का कलेक्शन किया।
वैसे, आपको बता कें अक्षय कुमार की ये फिल्म 1989 में आई मलयामल फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का रीमेक थी। ये मलयामल फिल्म हिट रही और डायेक्टर ने इसका सीक्वेल 1995 में मान्नार मथाई स्पीकिंग में बनाया। फिर 2014 में इसका पार्ट 2 भी बना।
प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ 2000 में फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का रीमेक हेरा फेरी बनाई। इसके बाद इसी फिल्म के 5 अलग-अलग भाषाओं में रीमेक बने। हालांकि, ये रीमेक बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाए।
2002 में हेरा फेरी फिल्म का रीमेक तेलुगु में धनलक्ष्मी आई लव यू के नाम से बनाया गया। 2002 में ही ओडिया भाषा में रॉन्ग नंबर नाम से फिल्म बनी। 2004 में कन्नड़ भाषा में ट्रिन ट्रिन फिल्म बनी। बंगाली में 2016 में हेरा फेरी नाम से फिल्म बनी तो 2023 में पंजाबी में गो गप्पे नाम से फिल्म बनी।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की हेरा फेरी की भी रीमेक बनी। 2006 में फिर हेरा फेरी के नाम से फिल्म बनी, जो ब्लॉकबस्टर रही। 18 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 69.12 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब हेरा फेरी 3 आ रही है। हालांकि, फिल्म 2026 में देखने को मिलेगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

