
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Alert: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का वो शो है, जो सालों साल से दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। शो में कई स्टार्स आए और गए, लेकिन इसकी पॉपुरैलिटी में कभी कोई कमी देखने को नहीं मिली। हर दिन शो में कई मजेदार और धमाका करने वाले ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में अरमान-अभिरा की 7 साल बाद मुलाकात, दोनों की बेटी का राज और दोनों की ही जिंदगी में किसी और की एंट्री देखने वालों का उत्साह दोगुना कर रही है। इसी बीच आपको बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है और फिलहाल शो में क्या खास चल रहा है। आइए, जानते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के बारे में...
ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल में अब तक देखा कि अरमान, अभिरा को तलाक के पेपर्स साइन करके भिजवाता है। तलाक के पेपर्स देखकर अभिरा का फ्यूज उड़ जाता है और वो अपने होश खो बैठती है। फिर अभिरा, अंशुमन के साथ बाहर जाती है और घर से बाहर जाने से पहले वो अपना मंगलसूत्र और सिंदूर हटा देती है। इसी बीच अंशुमन की बहन अपने मंगेतर कृष को बताती है कि उसका भाई अभिरा को पसंद करता है। इसके बाद पोद्दार हाउस में जमकर ड्रामा होता है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अभिरा एक बार फिर से अरमान को जमकर कोसेंगी और उसे खूब बुरा भला कहेगी। अभिरा, अरमान पर कई इल्जाम भी लगाएंगी। इसी बीच अरमान चाहकर भी अभिरा को सच नहीं बता पाएगा। वो गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाएगा और अपने हाथ से कांच तोड़ देता है। इसी बीच कावेरी अस्पताल में जमकर ड्रामा करेंगी और वो कहेगी कि उसे आंखों की सर्जरी नहीं करवानी है। हालांकि, कावेरी और अरमान के मनाने के बाद वो ऑपरेशन कराने के लिए मान जाएगी।
अपकमिंग शो में अरमान-अभिरा के बीच नफरत की जंग देखने मिलेंगी। अभिरा एक बार फिर से अरमान पर भड़केंगी। पूकी का नाम सुनकर अरमान इमोशनल हो जाएगा। फिर अभिरा को अहसास होगा कि वो पूकी को मिस कर रहा है और उसे अपनी कहीं हुई कड़वी बातों पर पछतावा होगा। इसी बीच ऐसा कुछ होगी कि अरमान, अंशुमन से चिढ़ने लगेगा। अरमान की हरकतें देखकर अभिरा उसे सबक सिखाने का फैसला लेगी और अंशुमन से शादी करने को तैयार हो जाएगी।
शो में दिखाया जाएगा कि जैसे ही अभिरा, अंशुमन के गले में वरमाला डालने को होगी, वैसे ही उसे पूकी यानी मायरा की सच्चाई पता चलेगी और उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। क्या है मायरा का सच, जिसे जानने के बाद अभिरा अपने होश खो बैठेंगी, क्या सच जानने के बाद वो अंशुमन से शादी करेगी, क्या अरमान उसे संभाल पाएगा या पलटेगा गेम.. ये जानने के लिए अपकमिंग एपिसोड देखने होगा। शो में काफी कुछ मजेदार होने वाला है।