'मिर्जापुर 2' के लिए खत्म हुआ फैंस का इंतजार, समय से पहले ही रिलीज हुए सभी 10 एपिसोड

'मिर्जापुर 2' का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार खत्म हो गया। अमेजन प्राइम वीडियो पर समय से पहले ही 'मिर्जापुर 2' के सभी एपिसोड रिलीज कर दिए गए। पहले ये एपिसोड्स 23 अक्तूबर को रिलीज किए जाने थे लेकिन गुरुवार करीब रात नौ बजे सभी 10 एपिसोड्स रिलीज हो गए।

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 1:29 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 07:28 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'मिर्जापुर 2' का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार खत्म हो गया। अमेजन प्राइम वीडियो पर समय से पहले ही 'मिर्जापुर 2' के सभी एपिसोड रिलीज कर दिए गए। पहले ये एपिसोड्स 23 अक्तूबर को रिलीज किए जाने थे लेकिन गुरुवार करीब रात नौ बजे सभी 10 एपिसोड्स रिलीज हो गए। दर्शक अचानक ये देखकर चौंक गए। कुछ दिन पहले ही मिर्जापुर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था। इसके बाद कई टीजर भी रिलीज किए जिससे ये उत्साह बढ़ता चला गया। और आखिरकार 22 अक्तूबर की रात को इंतजार पूरा हुआ। 

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की पृष्ठभूमि पर बने क्राइम ड्रामा मिर्जापुर के पहले सीजन को इसकी गालियों और उत्तेजक दृश्यों ने सेक्रेड गेम्स श्रेणी की ओटीटी सीरीज के तौर पर काफी चर्चा दिलाई। लेकिन नए सीजन में समीकरण बदले नजर आ रहे हैं। पिछली बार की तरह सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी तो हैं ही, इसके अलावा विजय वर्मा जैसे कुछ नए नाम भी इसमें जोड़े गए हैं। लिलिपुट की एंट्री और विजय वर्मा की एंट्री काफी अहम मानी जा रही है।

मिर्जापुर 2 को बैन करने की भी उठी थी मांग 
बीते दिनों 'मिर्जापुर 2' को बहिष्कृत और बैन करने की मांग भी सोशल मीडिया पर खूब हुई। यह मांग इसलिए उठी क्योंकि सीरीज के मुख्य कलाकारों में से एक अली फजल अतीत में नागरिकता संशोधन बिल यानी सीएए के खिलाफ मोर्चे में हिस्सा लिया था। इस पर अली फजल ने अपनी बात रखी। धीरे-धीरे ये विरोध कम होता चला गया।

Share this article
click me!