Fact Check: दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो, जानें वायरल दावे का सच

दावा किया जा रहा है बिल गेट्स सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं कर रहे हैं और न ही मास्कसैनिटाइजर वाले कड़े नियमों को भी नकार दिया है। इस तस्वीर से काफी बवाल मचा हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 11:09 AM IST / Updated: May 17 2020, 04:50 PM IST

नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस सलाहकार डॉ एंथनी फॉसी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक साथ पैदल चलते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दोनों लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं।

फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर इसका सच क्या है? 

Latest Videos

वायरल पोस्ट क्या है? 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, “इन दो दैत्यों के लिए कोई सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का नियम नहीं है, जिन्होंने पूरी दुनिया को ठप करके रखा है।”

क्या दावा किया जा रहा है? 

दावा किया जा रहा है बिल गेट्स सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं कर रहे हैं और न ही मास्कसैनिटाइजर वाले कड़े नियमों को भी नकार दिया है। इस तस्वीर से काफी बवाल मचा हुआ है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है। एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “अगर कोई अधिकारी आपको मास्क न पहनने के लिए रोके तो यह तस्वीर दिखा देना।” 

सच क्या है?

इस वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह तस्वीर दिसंबर 2018 में ली गई थी और इसका कोरोना वायरस महामारी से कोई लेना-देना नहीं है। गूगल रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर इस तस्वीर का सही सोर्स पता चला। सार्वजनिक स्वास्थ्य पर शोध करने वाली अमेरिकी एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की वेबसाइट (NIH) पर इस वायरल तस्वीर का अनक्रॉप्ड वर्जन मौजूद था। इस वेबसाइट के अनुसार, यह तस्वीर 11 दिसंबर 2018 को खींची गई थी, जब बिल गेट्स ने एक वर्कशॉप के लिए मैरीलैंड के बेथेस्डा में NIH का दौरा किया था।

यह तस्वीर NIH के फ्लिकर अकाउंट पर भी उपलब्ध है, जिसका शीर्षक है, “NIH ने बिल गेट्स और मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर वैश्विक स्वास्थ्य पर अपनी पांचवीं वार्षिक परामर्श कार्यशाला आयोजित की। यह कार्यशाला 11 दिसंबर 2018 को बेथेस्डा में हुई।” असली तस्वीर में बिल गेट्स NIH के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी और इन्फेक्शन डिजीज विभाग के निदेशक डॉ एंथनी फॉसी और NIH के निदेशक डॉ फ्रांसिस कॉलिन्स दिख रहे हैं।

डॉ एंथनी फॉसी व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य भी हैं। हाल ही में डॉ फॉसी समेत व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के तीन सदस्यों ने कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की आशंका के चलते खुद को आइसोलेट कर लिया था। हालांकि, डॉ फॉसी के संस्थान ने कहा कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नगेटिव आई है और उनकी नियमित रूप से जांच की जाएगी। संयुक्त राज्य अमेरिका में 15 मई की शाम तक 87,000 मौतें हो चुकी हैं और करीब 15 लाख कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। 

ये निकला नतीजा

बिल गेट्स की वायरल हो रही ये तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है। ये दो साल पुरानी फोटो है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना